India Turkey News. तुर्की की गद्दारी पर गुस्से में भारत.
India Turkey News : आखिरकार तुर्की ने अपना असली रंग दिखा ही दिया। तुर्की पर आई प्राकृतिक विपदा यानी भूकंप के दौरान भारत ने उसकी बढ़-चढ़ कर मदद की थी, लेकिन उसी तुर्की ने पाकिस्तान को अपने ड्रोन दे कर भारतीयों का खून बहाने की कोशिश की। तुर्की की इस एहसान फरामोशी वाली फितरत ने अब पूरे भारत को उसके खिलाफ खड़ा कर दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट भारत के लोगों ने अब पाकिस्तान के दोस्तों को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है। भारत में फिलहाल तुर्की, अजरबैजान और चीन के खिलाफ सख्त नाराजगी है और लोग अपने तौर पर इन देशों से निपटना चाहते हैं। इनसे व्यापारिक रिश्ते कम करने की वकालत की जाने लगी है, लोगों ने इन देशों से आने वाले सामानों का इस्तेमाल कम करने या फिर पूरी तरह बहिष्कार करने की कसम खा ली है।
India Turkey News – भारत को मदद का ये सिला दिया तुर्की ने!
इस कड़ी में फिलहाल सबसे ज्यादा नाराजगी तुर्की के खिलाफ है। 6 फरवरी 2023 को तुर्की में आए भयानक भूकंप के बाद भारत ने सबसे पहले तुर्की मदद की थी, तुर्की के साथ भारत के पुराने व्यापारिक रिश्ते भी हैं लेकिन इसके बावजूद जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी की हालत बनी तो, तुर्की ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया। तुर्की ने ना सिर्फ पाकिस्तान को अत्याधुनिक ड्रोन और हथियार उपलब्ध करवाए, बल्कि तुर्की के कुछ सैनिक भी पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन अटैक करने में जुटे थे।
India Turkey News – पाकिस्तान में भारत के हमले में मारे गए तुर्की के ड्रोन ऑपरेटर?
कहा जा रहा है कि भारत ने जब ड्रोन अटैक में बदले में जवाबी कार्रवाई की, तो हमले में पाकिस्तानी फौजियों के साथ-साथ तुर्की के भी दो ड्रोन ऑपरेटर मारे गए। हालांकि पाकिस्तान ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है। इस बीच तुर्की के इस रवैये से भारत के लोग काफी नाराज हैं। उन्होंने अपने तौर पर तुर्की के सामानों का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है।
तुर्की और भारत के रिश्तों में आई तल्खी की खबर एनडीटीवी पर भी है-
India Turkey News – अब भारतीय कारोबारी चखाएंगे तुर्की को मज़ा
लोगों ने तुर्की के सेब खरीदने कम कर दिए हैं और उदयपुर के मार्बल कारोबारियों ने तुर्की से माल नहीं लेने का फैसला किया है। इसी तरह महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक के फल कारोबारियों ने तुर्की के फलों को खरीदना बंद कर दिया है। लोग तुर्की और अजरबैजान का ट्रिप कैंसल करने में लगे हैं। ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप ने बताया है कि तुर्की की बुकिंग में 60 फीसदी की कमी आ गई है। वो कहते हैं ना कि दुश्मन का दोस्त भी दुश्मन ही होता है, भारत के लोगों ने उस बात को गांठ बांध ली है।
I’m Rahul Bhattacharya, a graduate in Hotel Management with a strong passion for writing. Over the years, I’ve honed my ability to write on a variety of subjects, from the nuances of hospitality to lifestyle and beyond. I find joy in exploring different topics and sharing insights that are both informative and engaging. Whether I’m delving into a complex subject or telling a simple story, my goal is always to make my writing relatable and interesting to my readers.