
India Pakistan Clashes 2025. तस्वीर सिर्फ प्रतीकात्मक उद्देश्य से.
India Pakistan Clashes 2025- भारत और पाकिस्तान के बीच चलती तनातनी के माहौल में बात अब आगे निकलती जा रही है। अब तक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए ही भारत पर हमला किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल से हमला करने की कोशिश की। इस बीच उसने फतेह मिसाइल से इंडिया के एक स्टैबलिशमेंट को टार्गेट करने की कोशिश की,लेकिन भारत ने उसके सारे हमलों को नाकाम कर दिया। (India Pakistan Clashes 2025)
India Pakistan Clashes 2025 – पहले छेड़ा फिर छेड़ कर बुरी तरह पिटा और तब रोने लगा
लेकिन जवाबी कार्रवाई में जब भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के आस-पास मौजूद चार एयर बेसों को टार्गेट किया और सटीक हमले से भयानक तबाही मचाई, तो पाकिस्तान छटपटाने लगा। शनिवार की अलसुबह इन हमलों से मची तबाही की कई तस्वीरें भी सामने आईं। भारत ने जिन एयरबेस को निशाना बनाया उनमें रावलपिंडी का नूर खान, चकवाल का मुरीद और शोरकोट का रफीकी शामिल है। इसके बाद पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने रोने-धोने वाला ड्रामा चालू किया और कहा कि भारत ने अपने लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान में मिसाइलें दागी हैं।
India Pakistan Clashes 2025 – पाकिस्तान ने भारत पर दागा खतरनाक फतेह-1 मिसाइल, ऐसे हुआ हमला नाकाम
पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार की रात को जिस बैलिस्टिक फतेह-1 मिसाइल से भारत के ठिकाने को टार्गेट करने की कोशिश की, उसे काफी खतरनाक माना जाता है। ये पाकिस्तान में बनी एक ऐसी मिसाइल है, जो 150 किलोमीटर तक मार कर सकती है। ये मिसाइल अपने सटीक निशाने के लिए जाना जाता है और इससे भारत के अहम ठिकानों को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन भारत का एयर डिफेंस सिस्टम भी मजबूत है और हमारे जांबाज दिन रात डटे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है देखें-
https://x.com/SachinGuptaUP/status/
भारत पाकिस्तान के बीच कैसे आ गए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जोश हेजलवुड? पढ़ें-
https://newschronicles.in/josh-hazlewood/
India Pakistan Clashes 2025 – लगातार दो दिनों से ड्रोन हमले कर धैर्य की परीक्षा ले रहा है पाकिस्तान
गुरुवार और शुक्रवार रात की तरह पाकिस्तान ने बीती रात भी भारत ड्रोन से हमले शुरू कर दिए। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों को टारगेट किया। उधर, एलओसी पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान लगातार भारत पर गोली बारी करता रहा। हालांकि एलओसी से लेकर रिहायशी इलाकों और पाकिस्तान के सामरिक ठिकानों तक, भारत ने हर तरफ जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की।