India Pak News Today. भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है.
India Pak News Today- 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने तीन आतंकी संगठनों के 9 आतंकी ठिकानों को धुआं-धुआं कर दिया है। खबरों के मुताबिक इन हमलों में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं।
लेकिन अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान बौखलाहट में कोई कार्रवाई कर सकता है? तो इसका जवाब अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग तरीकों से दिया है। उन जवाबों को समझने की कोशिश करेंगे, मगर पहले ये जान लीजिए कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या कहा है। (India Pak News Today)
India Pak News Today – पाकिस्तान ने 26 देशों से बात की, सबसे मुंह की खाई
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशहाक डार ने कहा है कि उन्होंने इस हमले के बाद 26 अलग-अलग देशों के प्रमुख से बात की है और तकरीबन सभी देशों ने इस मामले में उन्हें सब्र से काम करने की सलाह दी है और अलग-अलग देशों की इस सलाह को देखते हुए फिलहाल पाकिस्तान ने सब्र से काम लेने का फैसला किया है।
इशहाक डार की इन बातों का मतलब सीधा सा है कि अब पाकिस्तान के सुर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। ये हालत तब है जब भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अब अगर पाकिस्तान ने किसी तरह की कार्रवाई की गलती की, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जाहिर है, भारत के तेवर फिलहाल तीखे हैं और वो खुद पर हुए कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के अपने इरादे पर कायम है।
India Pak News Today- भारत ने साफ किया इरादा.. दुश्मनी करेंगे नहीं.. करोगे तो छोड़ेंगे नहीं
वैसे भी भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को किए गए अपने प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया है कि उसकी ये कार्रवाई ना तो पाकिस्तान के खिलाफ है और ना ही उसके आम शहरियों के खिलाफ। बल्कि वो तो सीधे-सीधे उन आतंकियों को सबक सिखाना चाहता है, जो बेगुनाह लोगों की जान लेते हैं और जो अक्सर भारत में आकर खून-खराबे की वारदातों को अंजाम देते हैं। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि भारत की कार्रवाई उकसावे की नहीं, बल्कि खुद उस पर हुए हमले की जवाबी कार्रवाई है और वो भी आतंकवादियों के खिलाफ।

India Pak News Today- रूस, अमेरिका समेत ज्यादातर देश हैं के साथ
उधर अमेरिका, रूस, इजरायल समेत तमाम देशों ने आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत के खिलाफ खुल कर साथ देने का वादा किया है। ऐसे में पाकिस्तान को भी इस बात का अहसास है कि अगर वो इससे आगे बात बढ़ाने की गलती करता है, तो उसे इसकी और भी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
पाकिस्तान को लेकर नवभारत टाइम्स की एक खबर देखें-
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी न्यूज क्रॉनिकल्स की एक और खबर पढ़ें-
https://newschronicles.in/operation-sindoor7391-2/
पाक अधिकृत कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक जगह-जगह भारत ने आतंकियों की लाशें बिछा दी हैं। वहां रोना-पिटना मचा है। फौज के बड़े अफसरों से लेकर पीएम शहबाज शरीफ आतंकियों के नमाज-ए-जनाज़ा में शरीक हो रहे हैं। ऐसे में शायद ही पाकिस्तान फिर से भारत पर हमला करने की कोई गलती कर सकता है। ये और बात है कि गीदड़भभकियों का दौर अब भी जारी है।
