
India Pak News. गुस्से से उबल रहा है भारत.
India Pak News – आतंकवादियों को हर हाल में सबक सिखाना चाहता है हर हिंदुस्तानी
India Pak News – PM मोदी – धरती के आखिरी छोर तक करेंगे आतंकियों का पीछा
India Pak News – असदुद्दीन औवेसी ने कैमरे पर आतंकियों को भर-भर के गालियां दीं
India Pak News – धुर विरोधी कांग्रेस ने कहा कि सरकार को हर फैसले में देंगे फुल सपोर्ट
India Pak News – पहलगाम हमले के बाद हर हिंदुस्तानी का खून उबाल मार रहा है। हिंदुस्तान अब हिसाब चाहता है। हिंदुस्तान आतंक के पिस्सुओं को अपने बूटों तले मसलना चाहता है। बुधवार को सरकार ने आतंकियों और आतंक के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने से पहले राजधानी दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें सभी दलों ने एक राय हो कर आतंकियों के सफाए को वक्त की जरूरत बताया और कहा कि जिन्होंने भी बेगुनाह हिंदुस्तानी शहरियों की जान ली, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। (India Pak News)
India Pak News – कांग्रेस ने कहा सरकार को देंगे फुल सपोर्ट
सरकार की कट्टर विरोधी कांग्रेस ने कहा कि इस मामले पर उसका सरकार के हर फैसले को फुल सपोर्ट रहेगा।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ जबरदस्त हुंकार भरी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आतंकवादियों का धरती के आखिरी छोर तक पीछा करेगा और उन्हें उनके किए की सजा हर हाल में देगा। उन्होंने एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां से पूरी दुनिया को ये संदेश देना चाहता हूं कि भारत सबसे पहले एक-एक आतंकी की पहचान करेगा उसके बाद आतंकियों के साथ-साथ उनके हैंडलर्स और बैकर्स सारे लोगों को उनके किए की सजा देगा।
India Pak News – पीएम मोदी ने कहा, धरती के आखिरी छोर तक करेंगे आतंकियों का पीछा
पीएम मोदी ने कहा, “भारत आतंक के आगे झुकेगा नहीं। बल्कि धरती के आखिरी छोर तक आतंकियों का पीछा करेगा।”
पीएम मोदी ने आतंकियों के लिए क्या कहा, इस खबर को पढ़ने के बाद सुनिए-
https://x.com/narendramodi/status/
ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लमीन के मुखिया और सांसद असदुद्दीन औवेसी तो इतने गुस्से में नजर आए कि उन्होंने पब्लिक फोरम में मीडिया से बातचीत करते हुए ही आतंकियों के लिए गालियों की बौछार कर दी।
India Pak News – आतंकियों के लिए औवेसी ने गालियों की बौछार कर दी
औवेसी ने गालियां देते हुए कहा कि इन आतंकियों ने जिस तरह से लोगों से उनका धर्म पूछ-पूछ कर उनकी जान ली, उसकी सजा उन्हें मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी भारत को कमजोर करना चाहते हैं और उनके इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए और उन्होंने ये हरकत की।
आतंकियों के खिलाफ खासे गुस्से में नजर आए एआईएमआईएम के चीफ औवेसी-
https://x.com/VIKRAMPRATAPSIN/status/
सोशल मीडिया पर देखें असदुद्दीन औवेसी की अपील-
https://x.com/asadowaisi/status/
चित्रा त्रिपाठी के साथ कश्मीर में क्या हुआ. देखें वीडियो-
https://newschronicles.in/chitra-tripathi-video-auto-draft/
औवेसी ने मुसलमानों से शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान अपनी बाहों पर काली पट्टी लगाने की भी अपील की और कहा कि इससे दुनिया को संदेश जाएगा कि भारत एकजुट है और मुसलमान इस हमले के सख्त खिलाफ हैं।