
India Pak Action. तस्वीर सिर्फ प्रतीकात्मक उद्देश्य से. सौजन्य- पेक्सेल्स.
India Pak Action – पहलगाम हमले के बाद भारतीय फौज और सुरक्षा एजेंसियां फुल एक्शन मोड में आ गई हैं। 22 अप्रैल को हुई वारदात के बाद से अब तक जम्मू कश्मीर में 7 आतंकवादियों के घरों को फौज ने धमाकों से जमींदोज कर दिया है। ये आतंकियों के कमर तोड़ने की कार्रवाई है। इनमें से कई आतंक ऐसे हैं, जो अभी भी पाकिस्तान में छुपे हैं और भारत में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं। लेकिन यहां फौज ने उनके लोकल ठिकाने को ही मिटा दिया है। (India Pak Action)
India Pak Action – जो भी आतंकवाद के रास्ते पर चलेगा, उसका हश्र बुरा होगा
अदनान शफी और फारुख अहमद जैसे दहशतगर्द घाटी में सक्रिय रहे हैं। ये किसी ना किसी सूरत में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। अदनान पिछले साल लश्कर ए तैय्यबा से जुड़ा था। जिसके बाद वो आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया था। इसी तरह फारुख अहमद भी फिलहाल पाकिस्तान में छुप कर प्लानिंग प्लॉटिंग करने में जुटा है। फौज ने शोपियां में पहले अदनान के घर को मटियामेट किया और फिर कूपवाड़ा में चंद सेकेंड्स के ब्लास्ट में फारुख का मकान भी मिट्टी में बदल गया।
सीमा हैदर ने मोदी-योगी से की मार्मिक अपील. देखिए रिपोर्ट-
https://newschronicles.in/seema-haider-auto-draft/
आतंकवादियों की चूलें हिला देने वाली कार्रवाई. आप एनडीटीवी की रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं-
https://www.ndtv.com/india-news/pahalgam-
India Pak Action – जानिए किन आतंकवादियों का घर देखते ही देखते मिट्टी में बदल गया
इनके अलावा अहसन उल हक शेख, आदिल अहमद थोकर, अहमद कुट्टे, आसिफ अहमद शेख और अहमद गनी जैसे आतंकियों के घरों को सुरक्षा बलों ने टारगेट किया है। भारतीय एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि जो भी देश में अशांति फैलाने की कोशिश करेगा। आतंकवाद के रास्ते पर चलेगा, उसकी दुर्गति तय है। ये तो तब है जब आतंकी भागे भागे फिर रहे हैं। सामने आने पर और सख्त कार्रवाई होगी। पहलगाम हमले के बाद पुलिस को कुछ लोकल और कुछ पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश है।