
Ind Vs Aus. Smith and Rohit.
India Australia Match – साहिबान.. मेहरबान.. कदरदान, तो हो जाइए तैयार। जिस घड़ी का हर किसी को था इंतजार वो घड़ी आखिरकार आ ही गई। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइन में अब से बस कुछ ही देर के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। कहने की जरूरत नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया एक बेहद मजबूत टीम है, जो काफी कैलकुलेटेड और मैकेनिकल क्रिकेट खेलती है, लेकिन ये भी कहने की जरूरत नहीं है की टीम इंडिया इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में होने के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में विजय रथ पर सवार है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। (India Australia Match)
अब सवाल ये है कि आखिर इस मुकाबले में किन हालात में कौन किस पर भारी पड़ सकता है? तो आइए एक-एक कर उन पहलुओं को जल्दी से टटोलने की कोशिश करते हैं।
ट्रैविस हेड को आउट करो और मैच जीतो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले में सबसे बड़ा फैक्टर को ऑस्ट्रेलिया के बैटर ट्रैविस हेड ही हैं, जिन्हें हर हाल में जल्द से जल्द आउट करना भारत के लिए सबसे बड़ी शर्त है। क्योंकि तारीख गवाह है कि ट्रैविस हेड का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ जबरदस्त हल्ला बोलता है और हेड ने एक बार नहीं दो-दो बार भारत का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना तोड़ा है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हेड ने भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेल कर हमारा सपना चूर-चूर कर दिया था। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ 163 रन जड़ दिए थे और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया का सबसे बड़ा टारगेट तो ट्रैविस हेड ही होना चाहिए और इसके लिए टीम इंडिया को बाकायदा खास रणनीति बनानी होगी।
राहुल या पंत में किसे मिलेगा चांस?
अब सवाल ये है कि भारत सेमीफाइनल में अपने दो में से किस विकेटकीपर के साथ उतरेगा? केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत? वैसे तो ग्रुप स्टेज के तमाम मैच के बाद अचानक टीम में बदलाव कर सेमीफाइनल में ऋषभ पंत को लेकर आना एक अच्छा आइडिया नहीं कहा जाएगा, लेकिन केएल राहुल के फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया ऐसा बदलाव कर भी सकती है। कुछ लेफ्ट राइट कॉम्बिनशन और कुछ केएल राहुल की फॉर्म की वजह से फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी में उनका डाउन काफी नीचे है और 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया पंत और राहुल में से किसी पर चांस लेती है, ये देखने वाली बात होगी।
हेड के खिलाफ कौन होगा तुरूप का इक्का?
वरुण चक्रवर्ती ने तो अपने धाकड़ प्रदर्शन ने अब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ही ली है। रोहित भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, लेकिन बहुत मुमकिन है कि कुलदीप यादव की जगह इस बड़े मैच वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल जाए। एक तो कुलदीप का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है और दूसरा सुंदर को हेड के खिलाफ एक तुरूप के इक्के के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। बहरहाल, फाइनल टीम का पता तो टॉस के वक्त ही चलेगा, लेकिन फिलहाल धड़कनें बढ़ी हुई हैं, इसमें कोई शक नहीं है।