
Pakistan Team's Practice Session.
Ind Vs Pak – पाकिस्तान की पीठ दीवार से जा लगी है। डर के मारे हाथ-पांव कांप रहे हैं। सामने भारत जैसी बड़ी और भारी भरकम टीम है, जिसने अभी-अभी बांग्लादेश को कुचला है, जबकि न्यूजीलैंड से पिट कर पाकिस्तान अपनी चोटें सलहा रहा है। अगर पाकिस्तान भारत से अगला मैच भी हार जाता है, तो फिर उसका चैंपियंस ट्रॉफी से डिब्बा गोल हो जाना तय है। बाकी जो घनघोर बेइज्जती होगी, वो तो बोनस में मिलेगी। दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में होना है और इसे लेकर क्रिकेटप्रेमियों में गजब की दीवानगी है। (Ind Vs Pak)
पाकिस्तान को सिर पर मंडराते खतरे का अहसास
पाकिस्तान को भी सिर पर मंडराते खतरे के बादल का अहसास है, इसलिए वो कुछ ज्यादा ही प्रैक्टिस कर रहा है। शुक्रवार को दुबई में पाकिस्तान ने अपना प्रैक्टिस टाइम बढ़ा दिया और उसके खिलाड़ी मैदान में कुछ ज्यादा ही पसीना बहाते नजर आए। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम साढ़े 3 घंटे तक तक प्रैक्टिस की। वैसे तो सारे बैटर्स ने ही शुक्रवार को जम कर नेट्स किया, लेकिन निगाहें बाबर आजम पर टिकी रहीं।
जब प्रैक्टिस के लिए पहुंची पाकिस्तान टीम-
https://x.com/TheRealPCB/status/
बाबर और रिजवान पर रहेगी निगाहें
असल में बाबर आजम ने न्यूजीलैंड वाले मैच में जिस तरह की टुक-टुक वाली पारी खेली थी, उसे पाकिस्तान की हार की वजह बताया जाने लगा था। बाबर ने 90 गेंदों में सिर्फ 64 रन बनाए थे। ऐसे में अब अगले मैच में बाबर पर तेज खेलने का प्रेशर भी होगा। प्रैक्टिस सेशन में पाकिस्तान के विकेटकीपर कप्तान रिजवान के सिवाय तकरीबन सबने बैटिंग प्रैक्टिस की। हालांकि इस दौरान रिजवान पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद के साथ मिलकर अपने टीम मेट्स को ज्ञान देते जरूर नजर आए।
महामुकाबले में इंडिया ही है फेवरेट
जाहिर है.. इस मुकाबले पर पूरे दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें हैं, लेकिन पाकिस्तान और भारत में भारत की फेवरेट है।
Pak In Champions Trophy – सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है.. पाक को जीत के साथ अब दुआओं की दरकार