
Ind Vs Aus. Smith and Rohit.
Ind Vs Aus – जब मैच लो स्कोरिंग होता है, जो बल्ले से ज्यादा धूम धड़ाका तो देखने को नहीं मिलता, लेकिन हां बल्लेबाजों का लिटमस टेस्ट जरूर हो जाता है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ। दुबई की धीमी पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी और बल्लेबाजों को रन स्कोर करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही थी, लेकिन इसी जद्दोजहद को पार करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर ढाई सौ रनों का टारगेट क्या टांग किया, कीवियों के उस स्कोर तक पहुंचने में भी पसीने छूट गए और आखिरकार भारत ने ये मुकाबला 44 रनों से जीत लिया। (Ind Vs Aus)
श्रेयस की जिम्मेदारी भरी पारी ने रखी नींव
भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल आज सस्ते में निपट गए। और तो और 300वां वन डे खेल कर रहे विराट कोहली भी महज 11 रन ही बना सके, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने ऐसी जिम्मेदारी वाली पारी खेली कि स्कोर को तकरीबन ढाई सौ रनों के आस-पास पहुंचा दिया। इनमें श्रेयस ने जहां 79 रन ठोके, वहीं अक्षर पटेल और पांड्या ने 42 और 45 रनों की पारी खेली। भारत की बैटिंग के दौरान न्यूजीलैंड की फील्डिंग जबरदस्त रही और टीम ने कई शानदार कैच लपके। खास कर कोहली और जडेजा जिस तरह आउट हुए, उसमें शॉट सेलेक्शन की गलती कम और फील्डर की फुर्ती ज्यादा रही।
विलियमसन के अलावा कीवियों में सारे फुस्स
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने 5 विकेट हॉल लेने में कामयाबी हासिल की। लेकिन इसके बाद जब भारतीय बॉलिंग की बारी आई, तो टीम ने न्यूजीलैंड को ऐसा जकड़ा कि फिर खड़ा होने का मौका ही नहीं दिया। अकेले विलियमसन की खड़े रहे और 120 गेंदों पर 81 रन बनाए, लेकिन बाकी कोई भी प्लेयर 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। ऊपर से वरुण चक्रवर्ती ने के चक्रवात में न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ गईं और उन्हें पता ही नहीं चला। इस तरह एक बेहद लो स्कोरिंग मैच भी भारत ने आसानी से जीत लिया।
सही निकली न्यूज क्रॉनिकल्स की भविष्यवाणी
भारत सेमीफाइनल में तो खैर पहले ही पहुंच गया था। अब अपने ग्रुप में टॉप पर आकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना तय कर लिया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे नंबर की टीम है। न्यूज क्रॉनिकल्स ने भारत की संभावनाओं को देखते हुए पहले ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि भारत ऑस्ट्रेलिया से और न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल खेलेगा। और हुआ भी वही। भारत का सेमीफाइन 4 मार्च को है। तो दिल थाम कर बैठिए, भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी में महज 2 मैच दूर है।
Champions Trophy Top 4 Teams – भारत जीता तो सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से संभव, समझें समीकरण..