
IMF On Pakistan. पाकिस्तान की हालत हाथ तो लगा मुंह न आया वाली है.
IMF On Pakistan – भारत के विरोध के बावजूद पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने पाकिस्तान को करीब 1 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दे दिया था। जिससे पूरी दुनिया में आईएमएफ की काफी भद्द पिटी थी। लेकिन अब आईएमएफ ने शायद अपने गिरेबान में झांक लिया है। वो पाकिस्तान को लोन देने के अपने वादे पर कायम तो है, लेकिन ये रकम थमाने से पहले 11 भारी भरकम शर्तों की अड़चन लगा दी है और कहा है कि जब पाकिस्तान इन शर्तों को पूरा करेगा, तभी उसे ये रुपये दिए जाएंगे। यानी फिलहाल पाकिस्तान के लिए ये मदद हासिल करना इतना आसान नहीं होने वाला।
IMF On Pakistan -11 नई शर्तें लगा कर आईएमएफ ने पाक को दी टेंशन
आईएमएफ ने इस लोन के लिए जो 11 नई शर्तें लगाई हैं, उससे पाकिस्तान में बिजली से लेकर दूसरी जरूरत की चीजें और भी महंगी होने वाली हैं। ऐसे में पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ पाकिस्तान में लोगों का गुस्सा वहां की सरकार पर बढ़ना तय है। यानी हालात वहां और खराब होने वाले हैं। आईएमएफ ने पहले ही पाकिस्तान पर 39 शर्तें लगा रखी हैं और अब इन 11 के और जुड़ जाने से शर्तों की लिस्ट बढ़ कर 50 पहुंच गई है।
हिंदुस्तान में रह कर उस्मान पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहा था. फिर पुलिस ने उसे समझाया-
https://newschronicles.in/up-news-7798-2/
पढ़िए आईएमएफ की नई शर्तों पर दैनिक जागरण ने क्या लिखा है-
https://www.jagran.com/world/pakistan-
IMF On Pakistan -ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान तनाव के चलते सोच में IMF
असल में ये समझा जाता है कि भारत और पाकिस्तान बीच जारी तनाव, भारत की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान का लगातार आतंकवादियों की हिमायत करना, इन बातों को देख कर शायद आईएमएफ को डर लगने लगा है कि कहीं उसके पैसे डूब न जाए। वैसे भी आईएमएफ से लोन मिलने के फौरन बाद ही पाकिस्तान ने फिर से अपने जहरीले दांत दिखा दिए थे और ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को करीब 100 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था।
Jyoti Malhotra : पहलगाम से लौट कर अपने हैंडलर से मिली थी ज्योति.. हमले से क्या है कनेक्शन?