ICC Champoins Trophy 2025 का आगाज़ जल्द ही होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम को लेकर उसके चाहने वालों और दर्शकों के बीच सस्पेंस बरकरार है। असल में ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद ये सस्पेंस और बढ़ गया है। सीरीज में भारतीय टीम के नामी बल्लेबाज़ फुस्स साबित हुए हैं। खास कर टॉप ऑर्डर की तो मानों पोल ही खुल गई है। ऐसे में क्रिक्रेट प्रेमियों के साथ-साथ खुद टीम मैनेजमेंट भी बहुत खुश नहीं है। ड्रेसिंग रूम से गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच हुई नोक-झोंक की खबरें या अफवाहें बाहर आ चुकी है। इन हालात में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन और भी अहम बात बन जाती है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एक वनडे सीरीज है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। फिलहाल ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जो खिलाड़ी इस इंडिया-इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे, चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हीं को देखने का मौका मिलेगा।
रोहित, कोहली कहीं नहीं जा रहे
अब बात चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित टीम इंडिया की। जानकारों की माने तो इस ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और यहां तक कि श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का शामिल होना तय माना जा रहा है। केएल राहुल को टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर जगह मिल सकती है। आपको याद होगा कि वो वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ खेले गए वनडे में भी इसी रोल में थे। रही बात यशस्वी जायसवाल की, तो इस बार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज को छोड़ दें, तो उनके प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है। फिर एक लेफ्ट हैंडर होने का एडवांटेज भी उनके पास है। सेकेंड विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन हो सकते हैं। लेकिन हाल के दिनों में इन्होंने 50-50 फॉर्मेट के मैच नहीं खेले हैं।
बुमराह की राह इस बार मुश्किल
वैसे फिलहाल अपनी पेस बैटरी की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह पीठ दर्द की अपनी समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि मोहम्मद शमी लगातर घरेलू क्रिकेट के ज़रिए खुद को और मांझने में लगे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की ओर से कई मैच खेले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार मोहम्मद शमी की भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में वापसी हो जाएगी। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली टीम का हिस्सा बन सकते हैं। कुलदीप यादव अपनी सर्जरी के बाद फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं। कुलदीप हर ऐसे मौके पर जब टीम को विकेट की जरूरत होती रही है, काम आते रहे हैं। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, मुकेश कुमार और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज़ों के नाम भी चयनकर्ताओं के दिमाग में हैं।
ऑलराउंडर्स में हार्दिक हैं कन्फर्म
ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, रवींद्र जडेजा जैसे कई नाम चयनकर्ताओं सामंने हैं। इनमें से किसे लिया जाता है और किसे नहीं ये देखने वाली बात होगी। हालांकि जानकार हार्दिक पांड्या के नाम को लेकर निश्चिंद हैं कि उन्हें तो मौका मिलेगा ही।
ICC Champions Trophy- ऐसी हो सकती है संभावित टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत।