
ICC Champions Trophy - Team India is ready
ICC Champions Trophy 2025 – आईसीसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 की जल्द शुरुआत होने वाली है और इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में जो 15 मेंबर्स की टीम चुनी गई है, उसका कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों ही रहने वाला है। जबकि यंग ब्लड शुभमन गिल को वाइस कैप्टेन के तौर पर मौका दिया गया है। मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि उन्हें चोट लगी है। लेकिन धुरंधर गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की वापसी हो चुकी है। वो टीम में वापस आने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे थे और आखिरकार उन्हें कामयाबी मिली। जसप्रीत बुमराह भी चोटिल जरूर हैं, लेकिन टीम में उनका भी नाम शामिल है।
ICC Champions Trophy 2025 हाईब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। जिसके मैचेज़ दुबई और पाकिस्तान में होंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच अब से ठीक एक महीने एक रोज बाद यानी 19 फरवरी को खेला जाएगा। ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच है। भारत का पहला मुकाबला इसके अगले दिन यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश से होना है।
अब आइए टीम में शामिल खिलाड़ियों नाम देख लेते हैं —
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांडया, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वॉशिंगटन सुंदर। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं, जो आपस में 15 मैच खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही एक ही ग्रुप में हैं। ग्रुप ए। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं।
मोहम्मद शमी ने मेहनत से की वापसी। शमी पर ये खबर भी पढ़िए-
Mohammad Shami – इमोशनल हुए शमी, कह दी ऐसी बात कि छलकेंगे आंसू