
Hyundai Creta Electric is coming soon.
hyundai creta electric – कारों की दुनिया पर राज करने वाली कंपनियों में से एक हुंडई बहुत जल्द भारत में अपना नया शाहकार लॉन्च करने जारी है। शाहकार बोले तो हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric)। हुंडई ने इस लॉन्चिंग के लिए मौका भी जबरदस्त चुना है। कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी इस नई कार को लॉन्च करेगी। दिल्ली के भारत मंडपम में 17 जनवरी से शुरू होने वाले इस ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर की ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा लेंगी और ये शो पूरे छह दिनों तक चलेगा। फिलहाल इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
hyundai creta electric – क्यों लॉन्चिंग से है बड़ी उम्मीदें
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर हुंडई की तैयारी बड़ी है। आने वाले दिनों में ये कंपनी और भी कई इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग कर सकती है। फिलहाल उसे उम्मीद है कि Hyundai Creta Electric को लोग काफी पसंद करेंगे। क्योंकि उसे पता है कि लोगों ने Hyundai Creta को पहले ही काफी प्यार दिया है। ऐसे में अगर वही पसंदीदा एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन सामने हो, तो लोगों के लिए उसे चुनना एक स्वाभाविक बात होगी। हुंडई क्रेटा को लोग कितना पसंद करते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी में अब तक 11 लाख क्रेटा एसयूवी की बिक्री सिर्फ भारत में ही की है। कंपनी के पास एसयूवी बाजार का फिलहाल 13 से 14 फीसदी हिस्सा है। जबकि उसे लगता है कि Hyundai Creta Electric के लॉन्च के होने के बाद ये और भी बढ़ने वाला है।
चार्जिंग की कोई समस्या नहीं
hyundai creta electric – कंपनी का कहना है कि वो Hyundai Creta Electric को पेश करने के साथ-साथ इसके चार्जिंग का भी इंतजाम लोगों के सामने पेश करेगी। इसके लिए ग्राहक इन कार पेमेंट एप्लिकेशन यूज कर सकेंगे जिनमें 11 सौ से अधिक चार्जिंग प्वाइंट की कंपैटेब्लिटी है,जबकि माई हुंडई एप से लोग देश भर में मौजूद देश भर मौजूद 10 हजार से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट की लोकेशन और इससे रिटेलेड देखा देख सकेंगे। जिसका फायदा Hyundai Creta Electric खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा।
कूल डिज़ाइन
hyundai creta electric – अब अगर बात Hyundai Creta Electric के डिजाइन की करें, तो ये कार काफी हद तक Hyundai Creta से मिलती जुलती ही नजर आएगी। लेकिन इसमें कई जगहों पर सॉफ्ट प्लास्टिक कंपोनेंट लगे हुए होंगे। फ्रंट और रियर बंपर में पिक्सेल जैसी डिटेलिंग होगी। साथ में कवर्ड फ्रंट ग्रिल भी होगा। कुल मिलाकर ये एसयूवी दिखने में भी काफी आकर्षक होगी।
शानदार बैटरी बैकअप
hyundai creta electric – अब सबसे जरूरी बात। यानी बैट्री बैकअप की। Hyundai Creta Electric में 42kWh और 51.4kWh की बैटरी होगी। कंपनी की मानें तो दोनों बैटरी 390 और 473 किलोमीटर की रेंज की होगी। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर आप इतनी दूरी कवर कर सकेंगे। Hyundai Creta Electric महज 7.9 सेकंड में जीरो से सौ किमी की रफ्तार ले सकती। इसे स्पोर्ट्स, इको और नॉर्मल मोड पर चलाया जा सकेगा।