
Hyderabad skeleton news: ये खबर इंसान और इंसानियत को झकझोर देने वाली है। कोई कहीं किसी मकान में रहता हो और अचानक लोगों की नजरों से ओझल हो जाए, फिर सालों बाद अपने उसी मकान में कंकाल की सूरत में पड़ा मिले तो इसे आप क्या कहेंगे? ये मामला कुछ ऐसा है।
क्रिकेट की बॉल लेने गया, मिल गया कंकाल
वाकया हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट इलाके का है,जहां क्रिकेट की गेंद ढूंढने गए एक बच्चे ने इस कंकाल को देखा और मामले का खुलासा हुआ। खेलते हुए जब बॉल उस मकान में चली गई, तो बच्चे बॉल लेने वहां पहुंचा। लेकिन अंदर से तेज बदबू आ रही थी और एक कंकाल पड़ा हुआ था।
क्या अविवाहित अकेले शख्स का है कंकाल?
इसके बाद बच्चे ने शोर मचाया। बात पुलिस तक पहुंची। जांच शुरू हुई। पता चला इस मकान में आमिर नाम का एक अविवाहित आदमी रहता था। जो लंबे समय से किसी के संपर्क में नहीं था।
पुराने नोट, बर्तन और नोकिया फोन
पुलिस को मौके से कुछ बर्तन, नोटबंदी के पहले वाले नोट और नोकिया का एक पुराना मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने फोन को ठीक करवाया और तब 2015 के 84 मिस्ड कॉल्स का पता चला। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, लेकिन इस वाकये ने साबित कर दिया है कि आज इंसान भीड़ में होकर भी कितना तन्हा है।
(पलक गुप्ता का इनपुट)