
Human skin phone cover: मार्केट में एक नए किस्म का फोन कवर आया है। जो दिखने और छूने में न सिर्फ इंसानी त्वचा की तरह है, बल्कि इंसान की त्वचा की तरह ही तेज धूप में रहने से इसे सन बर्न की शिकायत भी होती है।
ऐसे में आप इस फोन कवर के सहारे ही ये पता लगा सकते हैं कि आपको कब सन बर्न से बचने के लिए सन स्क्रीन लोशन लगाने की जरूरत है। ये फोन कवर अब महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
गहरी रिसर्च के बाद तैयार हुआ फोन कवर
न्यूयार्क पोस्ट ने इस सिलसिले में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट में इस कवर को ईजाद करने वाले रिसर्चर मार्क टेसीयर के हवाले से बताया गया है कि उन्हें इंसानों की सन बर्न वाली तकलीफों को देखते हुए ही इस कवर को बनाने का आइडिया आया।
सन स्क्रीन कब लगाना है कवर याद दिलाएगा
असल में उन्होंने एक रिसर्च किया था। जिसमें उन्होंने पाया कि लोग अपने फोन में यूवी रेज की तीव्रता तो बार बार चेक करते हैं, लेकिन सन स्क्रीन लोशन बहुत कम लगाते हैं। रिसर्चर ने बताया कि ये कवर आपको सन स्क्रीन लगाने की बात याद दिलाती रहेगी।
इंसानी त्वचा की तरह कवर पर हैं झुर्रियां
इस कवर के निर्माताओं का कहना है कि ये देखने में भले इंसानी त्वचा की तरह लगे, लेकिन ये पूरी तरह से बनावटी है। इसमें सिलिकॉन समेत कई तरह के एलिमेंट हैं। थ्री डी डिज़ाइन के जरिए इसमें इंसानी त्वचा की तरह झुर्रियां भी बनाई गई है, ताकि इसमें रियलिस्टिक फील मिल सके। ये फोन कवर खास कर उन लोगों के बहुत काम आने वाला है, जो अक्सर खुली जगहों पर काम करते हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)