
How to earn money: क्या कोई आदमी बगैर किसी अच्छी जॉब या बिजनेस के महज 45 साल की उम्र में SIP के सहारे करोड़पति बन सकता है? वो भी मामूली करोड़पति नहीं बल्कि 4 से 5 करोड़ रुपए बना सकता है? इस सवाल का जवाब ना में ही लगता है।
अमीर बनने का मैजिक फॉर्मूला
लेकिन सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपने अंकल की एक ऐसी फाइनेंशियल प्लानिंग की स्टोरी शेयर की है, जिसमें इस तरह से पैसे कमाने का दावा किया गया है और लोग इस करिश्माई फार्मूले को काफी पसंद कर रहे हैं।
SIP में नियमित निवेश का कमाल
यूजर ने बताया है कि उसके अंकल ने हमेशा किफायती जिंदगी जी। फिजूलखर्ची से दूर रहे। उन्होंने ना तो कोई बड़ी नौकरी की, ना शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की और ना कोई कारोबार किया। इसके बावजूद उन्होंने काफी पैसे कमाए। अंकल ने सिर्फ इतना किया कि सही तरीके से SIP में इन्वेस्ट किया और करोड़ों रुपए बना कर महज 45 साल की उम्र में रिटायर हो गए।
ऐसे ऊपर गया कमाई का ग्राफ
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म रेडिट में इस यूजर ने अपने अंकल की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि अंकल एक मामूली जॉब करते थे। उन्होंने 1998 में निवेश की शुरुआत की। पहली बार उन्होंने म्यूच्युअल फंड में 10000 रुपए लगाए और फिर हर महीने सिर्फ 500 रुपए इन्वेस्ट करते रहे।
सैलरी के साथ इन्वेस्टमेंट की रकम बढ़ती रही और उन्होंने अब 4.5 से ज्यादा की राशि जमा कर ली है। खास बात ये रही कि मार्केट के उतार चढ़ाव से घबराए बिना उनकी इनवेस्टमेंट का सिलसिला चलता रहा। जिसने कमाल कर दिया। यूजर ने टिप दिया है कि बिना दिखावे के किफायती जीवन शैली अपनाने और रेगूलर निवेश से कोई भी ऐसी कामयाबी हासिल कर सकता है।