
Honda Activa E
Honda Activa E and QC1 launched – भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत होते ही जहां एक से बढ़ कर एक बेहतरीन गाड़ियों के मॉडल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के आविष्कार नजर आने लगे हैं, वहीं कई शानदार गाड़ियां और टू व्हीलर्स भी इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो रही हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इसी ग्लोबल एक्सपो में अपने दो नए ई-स्कूटर एक्टिवा-ई और QC1 को लॉन्च कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इनमें एक्टिवा ई की इनीशियल प्राइस 1.17 लाख रुपये होगी, जबकि QC1 की कीमत 90 हजार रुपये होगी।
महज़ 1 हजार रुपये देकर कर लीजिए बुकिंग
खास बात ये है कि आप इन ई-स्कूटर की बुकिंग महज 1 हजार रुपये देकर ही कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल अपने दोनों स्कूटर्स की बुकिंग चालू कर चुकी है और उसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। नवंबर 2024 में इन दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल को पहले भी भारत में शो-केस किया गया था। अगर इस वक्त आप इनमें से किसी भी स्कूटर की बुकिंग करवाते हैं, तो बहुत मुमकिन है कि आपको अगले महीने यानी फरवरी तक इसकी डिलिवरी भी मिल जाएगी।
फुल चार्ज में नापिये 100 किलोमीटर की दूरी

अब आइए इस स्कूटर की खासियतें जान लेते हैं। एक्टिवा-ई एक बार फुल चार्ज होने पर सौ किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है और इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। एक्टिवा-ई सिर्फ 7.3 सेकंड में 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें अलग-अलग तीन राइडिंग मोड भी है। स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स और इको। एक्टिवा ई की बैटरी पावर 3kWh है। जबकि QC1 इससे थोड़ा कम एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चलेगी और इससे मैक्सिमम स्पीड 50 किलोमीटर मिलेगी। वैसे भी सिटी ट्रैफिक के लिए 50 किलोमीटर की मैक्सिमम स्पीड भी कोई बुरा ऑप्शन नहीं है। बैटरी की बात करें, तो QC1 में जहां बैटरी फिटेड मिलेगी, वहीं एक्टिवा-ई की बैटरी स्वैपेबल होगी, यानी आप इसे अदल-बदल कर यूज कर सकेंगे।
QC1 मॉडल है रियल वैल्यू फॉर मनी
QC1 की बैटरी 1.5kWh है। QC1 की स्पीड लिमिट बेशक थोड़ी कम हो, लेकिन ये भी महज 9.7 सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार से भाग सकती है। इन व्हीकल के साथ होम चार्जर भी मिलेगा, जिससे आप सिर्फ 6:50 घंटे में ई-स्कूटर को फुल चार्ज कर सकते हैं। रोड साइड अस्टिटेंस, थ्री फ्री सर्विस और 50 हजार किलोमीटर और तीन साल की वारंटी भी इन स्कूटर के इनीशियल ऑफर का हिस्सा है। ड्रम ब्रेक, हाईड्रोलिक शॉक अब्जॉर्वर और टेलिस्कोपिक फोर्क जैसे फीचर्स भी इन दोनों स्कूटर्स का हिस्सा हैं। एक्टिवा-ई में ब्लूटूथ कनेक्टिवी के साथ म्यूजिक कंट्रोल, जीपीएस नेविगेशन इनबिल्ट और 7 इंच की TFT स्क्रीन भी एवेलेवल है। QC1 का डिस्प्ले इससे थोड़ा छोटा 5 इंच का है। दोनों में सी टाइप चार्जिंग फेसिलिटी है।
रंग और डिजाइन आंखें चौंधिया देंगी
दोनों ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में LED हेडलैंप है और साथ ही LED DRL इंडिकेटर भी। डिजाइन तो इनका इतना खूबसूरत है कि नजर ही नहीं हटती। वैसे तो QC1 और एक्टिवा-ई दोनों की डिज़ाइन में एकरूपता है, दोनों एक ही जैसे दिखते हैं, लेकिन एक्टिवा-ई के पिछले चक्के में साइड इलेक्ट्रिक मोटर फिक्स है, जबकि QC1 के पिछले टायर के साथ हब मोटर है। रंग बेहद ग्लॉजी हैं। चमकने वाले हैं। देख कर अच्छा लगता है। विकल्पों की बात करें तो पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैग फोगी सिल्वर, सेरेनिटी ब्लू, पर्ल इग्नेशियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू का कलर मिलता है।