
Himani Narwal With Rahul Gandhi.
Himani Narwal Murder – हरियाणा के हिमानी नरवाल मर्डर केस में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस ने दिल्ली से सचिन नाम के एक नौजवान को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में हिमानी की जान लेने की बात कबूल की है। पुलिस ने उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। शुरुआती तफ्तीश में लड़के ने खुलासा किया है कि वो हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और हिमानी उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूल चुकी थी। ऐसे में उसका दिमाग फिर गया और उसने हिमानी की जान ले ली। (Himani Narwal Murder)
सूटकेस में लाश.. गले में फंदा.. हाथों में मेहंदी
हिमानी की लाश 1 मार्च को रोहतक के सांपला कस्बे के बस स्टैंड के करीब एक बड़े से नीले रंग के सूटकेस के अंदर भरी हुई मिली थी। लोगों ने सूटकेस को देख कर पुलिस को इत्तिला दी थी, जब पुलिस ने उसे चेक किया, तो अंदर की लड़की की लाश देख कर लोग सकते में आ गए। जल्द ही मरने वाली लड़की की पहचान हुई और ये भी और चौंकाने वाली बात थी। वो 24 साल कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश थी। लाश में हिमानी के गले में चुन्नी का फंदा बंधा हुआ दिख रहा था, जबकि उसके हाथों में मेहंदी भी रची थी।
पुलिस को कैसे मिली पहली लीड
हिमानी की लाश बरामद होने के बाद पूरे हरियाणा में हलचल शुरू हो गई। हिमानी की मां ने इल्जाम गया था कि इसमें हिमानी का कोई जानकार या फिर पार्टी का नेता शामिल हो सकता है। क्योंकि हिमानी काफी मेहनत से आगे बढ़ रही थी और कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही थी। हालांकि हरियाणा पुलिस मामले की जांच चालू कर चुकी थी। पुलिस को इस केस में कुछ लीड मिले, जिसके बाद दिल्ली से सचिन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की मानें तो सचिन ने हिमानी की हत्या उसी के कमरे में की और सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को उसी के सूटकेस में भर कर ठिकाने लगा दिया। हालांकि कत्ल की पूरी कहानी का सामने आना अभी बाकी है।
घरवालों ने लाश का अंतिम संस्कार रोका
उधर, हिमानी के घर वालों ने इस मामले की सच्चाई पूरी तरह साफ होने तक उसकी लाश का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें हिमानी के कातिल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हिमानी वैसे तो कांग्रेस की एक तेज तर्रार और उभरती हुई नेता थी, लेकिन भारत जोड़ो आंदोलन के दौरान उसकी तस्वीरें राहुल गांधी के साथ सामने आई थी, जिसके बाद हिमानी की शोहरत तेजी से बढ़ी। हिमानी की मौत पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरीखे बड़े नेता ने भी दुख जताया था और गुनहगार को पकड़ने की बात कही थी।
ठीक ऐसा ही एक और वाकया जानिए-
Jaunpur Girl Murder – पहले हत्या, फिर सूटकेस वाली साजिश.. और तब सिर मुड़वा कर गंगा स्नान..