
Himani mor and Neeraj Chopra
Himani Mor – हिमानी मोर कौन हैं क्या आप जानते हैं? शायद नहीं। चलिए हम आपको बताते हैं, हिमानी मोर वो लड़की है, जो अभी अभी भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की दुल्हन बनी हैं। जी हां, नीरज चोपड़ा जो ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट हैं और जिन्होंने एक नहीं, दो-दो ओलंपिक में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। देश के सबसे काबिल कुंवारे यानी एलिजेबल बैचलर के तौर पर अक्सर नीरज चोपड़ा की चर्चा होती थी। अक्सर लोग नीरज चोपड़ा से शादी-वादी को लेकर सवाल किया करते थे। लेकिन अब नीरज चोपड़ा ने एक बेहद खूबसूरत और दिलकश इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इन सवालों पर विराम लगा दिया है।

Neeraj Chopra ने Insta पर किया नई पारी का ऐलान
नीरज ने इंस्टा पर लिखा है – “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।” इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि मैं हमेशा-हमेशा के लिए प्यार के बंधन में बंध गया हूं। पोस्ट मे Neeraj Chopra और उनकी दुल्हन Himani Mor की खूबसूरत तस्वीरें भी हैं। तस्वीरों में दोनों शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। नीरज और हिमानी ने बेहद करीबियों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की। इसे जरूरत से ज्यादा चमक-दमक और दिखावे से दूर रखा।

जल्द होगी रिसेप्शन की पार्टी, कौन होंगे मेहमान?
अब शादी के बाद नीरज अपने दोस्तों और करीबियों को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी देने की तैयारी कर रहे हैं। नीरज के चाचा ने इस बाद की पुष्टि की है। हालांकि पार्टी कब और कहां होगी, इनमें कौन-कौन से लोग आमंत्रित हैं, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल शादी की रस्मों को पूरा करने और परिवार के साथ वक्त बिताने के बाद नीरज कॉन्टिनेंटल टूर जैवलिन की तैयारियों में जुटेंगे। ये इवेंट इसी साल मई के महीने में होना है। इसमें आपको कई टॉप जैवलिन थ्रोअर्स का जलवा देखने को मिलेगा। इस इवेंट को वर्ल्ड एथेलेटिक्स और एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मान्यता दी है।
क्रिकेट स्टार रिंकू करने जा रहे हैं शादी। ये खबर भी पढ़ें –
Priya Saroj – Rinku Singh – रब ने बना दी जोड़ी, कुछ ऐसी है दोनों की लव स्टोरी
Himani Mor भी बेहद प्रतिभाशाली लड़की हैं
हिमानी की बात करें, तो वो अभी अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रही हैं। हिमानी जितनी खूबसूरत हैं। उतनी ही टैलेंटेड भी। वो एक प्रोफोशनल टेनिस प्लेयर हैं। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की रैंकिंग में वो सिंगल में 42वें, जबकि डबल्स में 27वें नंबर पर हैं।