Himachal Pradesh snowfall 2025: इस बार भारत के एक बड़े इलाके में भारी बारिश हुई है। जिसके चलते यह कहा जा रहा है कि इस बार ठंड भी ज्यादा पड़ेगी और जल्दी पड़ेगी। अब इस बात के संकेत भी मिलने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में एकाएक भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते पूरे पूर्वी भारत का तापमान अचानक नीचे गिर गया है।
हिमाचल के केलांग में हुई 25 सेंटीमीटर बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के केलांग इलाके में 6 अक्टूबर को अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी तकरीबन 25 सेंटीमीटर रिकॉर्ड की गई है। जल्दी बर्फबारी की बात करें तो इससे पहले साल 2018 में 11 अक्टूबर को शिलांग में बर्फबारी हुई थी। लेकिन तब भी बर्फबारी 6 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं थी जबकि इस बार 25 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो चुकी है।
हिमाचल में पढ़ने लगी है ठंड कई जगह तापमान 0 से भी नीचे
हिमाचल प्रदेश में औसत तापमान 11 डिग्री कम हो चुका है। चंबा डलहौजी हमीरपुर बिलासपुर जैसे तमाम इलाकों में ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है। मनाली और कांगड़ा में भी ठंडक बढ़ी है। कल्प नाम की जिस जगह में बर्फबारी हुई है वहां तो तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है।
