Helmet man of India. अपने अनोखे अंदाज से लोगों को दे रहे हैं जिंदगी बचाने का संदेश. सौजन्य- हेलमेट मैन ऑफ इंडिया.
Helmet man of India: अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में जब लोगों ने एक शख्स को हेलमेट पहने जाते हुए देखा तो हक्के बक्के रह गए। उसने अपना पूरा सफर ही हेलमेट पहने हुए पूरा किया। हालत ये हुई कि फ्लाइट आधी रात को जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरी तो कुछ लोग उससे इस अजीब हरकत पर सवाल जवाब करने लगे तो कुछ सेल्फी लेने लगे।
हेलमेट मैन की सच्चाई जान कर फैन बन गए लोग
लोगों ने समझा कि शायद एयर इंडिया की फ्लाइट होने की वजह से बंदे ने ‘तंज’ करने के इरादे से ऐसा किया हो, क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही एयर इंडिया की फ्लाइट भयानक हादसे का शिकार बनी थी। लेकिन जब उस शख्स ने लोगों को अपना परिचय दिया और फ्लाइट में भी हेलमेट पहनने की वजह बताई तो हर किसी का दिल उसके लिए सम्मान से भर गया।
हेलमेट मैन के नाम से जाने जाते हैं राघवेंद्र
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि नोएडा के रहने वाले हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार थे, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से सिर्फ सड़क सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के इरादे से यूं ही हेलमेट पहन कर घूमते और अपने काम निपटाते हैं। असल में वो ऐसा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और लोगों को टू व्हीलर में चलते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते हैं। देखें VIDEO.
60 हजार हेलमेट बांटें, 35 जानें बचाई
ऐसा कर उन्होंने 10 सालों में 22 राज्यों में रहने वाले लोगों को अपनी तरफ से 60 हजार से ज्यादा हेलमेट बांटें हैं और करीब 35 लोगों की जिंदगी बचाई है। राघवेंद्र इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं। उनका ये नायाब अभियान तब शुरू हुआ, जब उनके एक दोस्त की एक टू व्हीलर हादसे में मौत हो गई, जिसने राइडिंग के वक्त हेलमेट नहीं पहना था।
