
Helicopter Video. ऐसे वाकये आम तौर पर नहीं होते.
Helicopter Video – आपने जिम में अक्सर लोगों एक एक्सरसाइज करते हुए देखा होगा, जिसे चिनअप-चिनडाउन के नाम से जाना जाता है। इस एक्सरसाइज में इंसान को अपने दोनों हाथों से किसी बार को पकड़ कर लटकना होता है। जरूरत के मुताबिक वो खुद के जबड़े को बार तक लाकर चिनअप करता है और फिर रिलैक्स करने के लिए चिनडाउन। यकीनन ये एक मुश्किल एक्सरसाइज है, क्योंकि इसमें इंसान के पूरे शरीर का वजन सिर्फ उसकी दोनों बाहों पर होता है। (Helicopter Video)
Helicopter Video – राइड नहीं मिलने पर हेलीकॉप्टर से लटक गया स्टीफन
लेकिन जरा सोचिए किसी इंसान को ऐसी कोई एक्सरसाइज करनी पड़े और उसे पता हो कि बार यानी लोहे की रॉड को छोड़ते ही उसकी जान चली जाए, तो उस आदमी की कैफियत क्या होगी? केन्या में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला तब सामने आया जब एक शख्स ने हेलीकॉप्टर में राइड का मौका नहीं देने पर उसके लैडिंग बार्स से ही लटक जाने का फैसला किया। हेलीकॉप्टर तो हवा में उड़ गया, लेकिन वो शख्स सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर से लटका-लटका जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा।
Helicopter Video – एक बार भी पकड़ ढीली पड़ने का मतलब सिर्फ और सिर्फ मौत
ये मामला केन्या के रापोगी गांव का है, जहां एक शादी में दूल्हा दुल्हन को लेकर जाने के लिए हेलीकॉप्टर आया था। 28 साल के स्टीफन ने इस हेलीकॉप्टर में राइड की जिद पकड़ ली। हेलीकॉप्टर के पायलट से लेकर तमाम लोगों ने उसे काफी समझाया, लेकिन वो नहीं माना और आखिरकार हेलीकॉप्टर को पकड़ कर लटक गया। इसके बाद तो हेलीकॉप्टर सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया। किसी भी पल अगर स्टीफन की पकड़ कमजोर पड़ती और हाथ छूट जाता, तो उसकी मौत तय थी।
सोशल मीडिया में स्टीफन के कारनामे का वीडियो देखें-
https://www.instagram.com/reel/DImITU4oPEm/?
पढ़िए पुनर्जन्म की एक हैरान करने वाली कहानी
https://newschronicles.in/rajasthan-rebirth-story/
Helicopter Video – इस स्टंट के ऐसे क्लाइमेक्स के बारे में किसी ने नहीं सोचा था
लेकिन भला को हेलीकॉप्टर में बैठे लोगों और उसके पायलट का, जिन्होंने स्टीफन को यूं हेलीकॉप्टर से लटके हुए देख लिया और फिर हेलीकॉप्टर की एक नजदीकी खेत में इमरजेंसी लैंडिग की गई। जिससे स्टीफन की जान बची। फिलहाल हेलीकॉप्टर से लटकने वाला स्टीफन इलाके में हीरो की माफिक घूम रहा है। वो कह रहा है कि अगर हेलीकॉप्टर नहीं उतरता, तो वो 1 घंटे से ज्यादा लटक कर राजधानी नैरोबी भी पहुंच सकता था। उसने कहा कि उसने बचपन से अब तक सिर्फ गदहों की सवारी की है। हेलीकॉप्टर से पहली बार लटकने का मौका मिला था।
Cyber Fraud : रील से शुरू हुआ खेल.. 1 रुपये के बदले साइबर ठगों ने इंश्योरेंस मैनेजर से झटके 10 लाख..