
HC Judge Case. Symbolic Image. Courtesy- Pexels.
HC Judge Case – दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने की दुर्घटना के दौरान सामने आई जले नोटों की पहेली सुलझाने के लिए कुछ पुलिसवालों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। खबरों के मुताबिक 14 मार्च की रात को जज के बंगले में आग लगने की खबर मिलने पर जो पांच पुलिस वाले वहां सबसे पहले पहुंचे थे, पुलिस हेडक्वार्टर ने उनसे उनके मोबाइल फोन जांच के वास्ते जमा करवा लिए हैं। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार को खुद इस सिलसिले में पुलिस वालों से बात की। (HC Judge Case)
HC Judge Case – जजों की कमेटी करेगी फोन की जांच
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्रों के हवाले से ये खबर प्रकाशित की है और जानकारी दी है कि जिन पांच पुलिस वालों के मोबाइल फोन फिलहाल इस मामले की जांच के सिलसिले में जमा करवा लिए गए हैं, उनमें बाकी पुलिस वालों के साथ-साथ थाना तुगलक रोड के एसचओ का फोन भी शामिल है। असल में उस रात जज के बंगले में जले हुए नोट मिलने के सिलसिले में क्या उन पुलिसवालों के बीच आपस में कोई कम्यूनिकेशन हुई थी? उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों को इस सिलसिले में कब और क्या जानकारी दी, जांच कमेटी इन सारी बातों को गहराई से समझना चाहती है।

HC Judge Case – तीन वरिष्ठ जजों के पास है जांच की जिम्मेदारी
दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के कहने पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और कर्नाटक हाई कोर्ट की एक सीनियर जज इस मामले की जांच कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और पारदर्शिता दिखाते हुए जज के घर जले नोटों का वीडियो तक जारी कर चुका है।
इस सिलसिले में आप इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट भी पढ़ें-
https://indianexpress.com/article/cities/
इस खबर का ये भी एक हैरानी भरा पहलू है-
https://newschronicles.in/hc-judge-cash-5538-2/
HC Judge Case – मुझे तो पता ही नहीं कि नोट कहां से आए- जस्टिस यशवंत
उधर, जज यशवंत वर्मा ने अपने घर में मिले जले नोटों से खुद को अंजान बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पता ही नहीं कि ये नोट कहां से आए। उन्होंने जानकारी दी है कि जिस स्टोर रूम में नोट मिले हैं, वहां घरेलू कामगारों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों का भी आना-जाना है। इसके पीछे साजिश की आशंका जताते हुए जस्टिस वर्मा ने कहा है कि उनके घरवालों ने खुद ही आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को दी थी और जब फायर फाइटिंग की एक्सर्साइज खत्म हुई, तब पता चला कि स्टोर रूम में जले हुए नोटों का ढेर मिला है।
Justice Yaswant Verma : सामने आ गई जली नोटों की तस्वीर.. जज ने कहा- नहीं पता ये पैसे कहां से आए..