
Haryana News: 80 साल की उम्र में जब अक्सर इंसान अपने जोड़ों के दर्द से जूझता रहता है, राजस्थान की रहने वाली प्रोफेसर डॉ श्रद्धा चौहान ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर एक नया इतिहास बना दिया।
बनीं देश की सबसे बुजुर्ग स्काई डाइवर
वो देश में इतनी ऊंचाई से स्काई डाइविंग करने वाली पहली सबसे बुजुर्ग महिला बन गई। डॉ चौहान ने ये कारनामा अपने 80वें जन्मदिन के मौके पर ही किया और इस सपने को पूरा करने में उनके आर्मी से रिटायर बेटे ने मदद की।

बेटा है स्काई डाइविंग एक्सपर्ट
असल में डॉ चौहान के बेटे रिटायर्ड ब्रिगेडियर सौरभ सिंह चौहान हरियाणा के नारनौल में मौजूद देश के इकलौते स्काई डाइविंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर हैं। साल भर पहले डॉ चौहान ने अपने बेटे से पूछा था कि वो आर्मी से रिटायर होने के बाद ये कौन सा काम कर रहे हैं? इस पर डॉ चौहान ने अपनी मां को ट्रेनिंग स्कूल में ला कर स्काई डाइविंग का जलवा दिखाया था। तब बुजुर्ग मां ने भी एक बार ऐसे ही हवा में उड़ने की इच्छा जताई थी।
बेटे ने मां को दिया स्काई डाइविंग का बर्थ दे गिफ्ट
तब डॉ चौहान के बेटे सौरभ ने ठान लिया था कि वो अपनी बुजुर्ग मां को उनके जन्मदिन पर स्काई डाइविंग का तोहफा देंगे। इसी प्लान के अनुसार उन्होंने अपनी मां डॉ श्रद्धा चौहान को नारनौल के डाइविंग स्कूल में लाकर 10 हजार फीट की ऊंचाई से और 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जंप करवा कर उस रोमांच का अनुभव करवाया।
मां बेटे दोनों ने छोटे फ्लाइट से ऊपर से छलांग लगाई पूरी रफ्तार से नीचे आए और पैराशूट से आराम से लैंडिंग की।