
Haryana Husband Suicide : हरियाणा के रोहतक में एक नौजवान की खुदकुशी ने हर किसी को हिला दिया है। असल में इस खुदकुशी की वारदात के पीछे नफरत और धोखे की ऐसी कहानी छुपी है कि जिस पर यकीन करना मुश्किल है। आम तौर पर लोग अपने नाजायज रिश्तों को छिपा कर रखते हैं। लेकिन यहां एक लड़की शादीशुदा होने के बावजूद ना सिर्फ अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मौज मस्ती करती रही, बल्कि उसने एक होटल से ब्वॉयफ्रेंड की मौजूदगी में अश्लील डांस का वीडियो अपने पति को भेज दिया। जिसे देख कर पति अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख सका और उसने एक पेड़ से फंदा लगा कर जान दे दी।
लव मैरिज का ऐसा खौफनाक अंजाम.. सोचना भी है मुश्किल
रोहतक पुलिस अब सुसाइड के इस चौंकाने वाले और अफसोसनाक मामले की जांच कर रही है। जिस नौजवान ने जान दी है, उसका नाम मगन सिंह है, जबकि उसकी जिस पत्नी को अब मगन के सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, उसका नाम दिव्या है। मगन के घर वालों का कहना है कि उनके बेटे ने दिव्या के साथ साल 2019 में लव मैरिज की थी। लेकिन दिव्या ज्यादातर वक्त ससुराल से दूर ही रही। वो खुद को अहमदाबाद के एक होटल का मैनेजर बताती थी और काम के सिलसिले में घर से बाहर रहती थी। लेकिन सच्चाई यही है कि मगर और उसकी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियो देखें-
https://x.com/menhelpline/status/1937371008073146843
बीवी ने ब्वॉयफ्रेंड संग अपने अश्लील डांस का वीडियो भेजा
घरवालों की मानें तो मगन के नाम करीब 8 किले जमीन है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। मगन की पत्नी दिव्या इस जमीन को हड़पना चाहती थी और वो मगन पर अक्सर इसे बेच कर उसे पैसे देने की लिए दबाव बनाती थी। हालांकि मगन जिम्मेदार था। वो ऐसा करने के लिए राजी नहीं था। आखिर दिव्या ने एक होटल से मगन को एक ऐसा वीडियो भेजा, जिसे देख कर मगन खुद पर काबू नहीं रख सका। इस वीडियो में दिव्या अपने एक पुलिस इंस्पेक्टर ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल के कमरे में अश्लील डांस करती हुई दिख रही थी। इस वीडियो को दिव्या और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने खुद शूट किया था और दिव्या ने मगन को जलाने के लिए ये वीडियो उसे भेज दिया।
इस सिलसिले में दैनिक भास्कर की खबर भी देख सकते हैं-
पति ने सुसाइड वीडियो में कही दिल की बाद और फंदे से झूल गया
इस वीडियो का असर ये हुआ कि 18 जून को मगन ने अपना रोते हुए एक वीडियो शूट किया, जिसमें उसने दिव्या, उसके ब्वॉयफ्रेंड उसके साथ चल रहे धोखे और ज्यादती की पूरी कहानी सुनाई और फिर एक पेड़ से लटक कर उसने जान दे दी। घरवालों को गांव के ही एक पेड़ से उसकी लाश रात को मिली। अब मगन के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल है। मगन और दिव्या को 4 साल का एक बेटा भी है। लेकिन फिलहाल हालत ये है कि बच्चे की मां गायब है और पिता सुसाइड कर चुका है। फिलहाल पुलिस दिव्या और उसके ब्वॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। ब्वॉयफ्रेंड का नाम दीपक है, जो महाराष्ट्र पुलिस में इंस्पेक्टर है।