
Harbhajan Singh: गलतियां इंसान से ही होती हैं, लेकिन बड़ा इंसान वो होता है, जो अपनी गलती स्वीकार करे और उसे दोबारा कभी न दोहराने का वादा करे। स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह ऐसे ही इंसान हैं। आपको याद होगा साल 2008 के आईपीएल मैच के दौरान हरभजन सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिकेटर श्रीसंत को ग्राउंड पर ही चांटा मार दिया था। इसके बाद हरभजन ने ना सिर्फ कई मौकों पर खुल कर अपनी गलती मानी है, बल्कि अपने किए की माफी भी मांगी है।
हरभजन ने अश्विन के पॉडकास्ट में कही दिल की बात
लेकिन पिछले दिनों हरभजन ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कही, जिसे सुन कर हरभजन के लिए आपका दिल भी पसीज जाएगा। क्रिकेटर आर अश्विन के साथ एक पॉडकास्ट में भज्जी ने कहा कि उस रोज उनका दिल टूट गया था, जब श्रीसंत की छोटी सी बेटी ने उनसे ये कहा– मैं आपसे कभी बात नहीं करूंगी, क्योंकि आपने मेरे पापा को मारा था। हरभजन ने कहा कि श्रीसंत की बेटी से सुनी गई उन बातों को सुनकर उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वो बच्ची, उन्हें कितना बुरा इंसान समझती है।
श्रीसंत वाला कांड जिंदगी से मिटाना चाहते हैं भज्जी
हालांकि हरभजन ने फिर दोहराया कि उन्हें अपने किए का अफसोस है और अगर वो अपनी जिंदगी से किसी चीज को हटाना चाहेंगे तो वो वही एपिसोड है, जो उस आईपीएल मैच के दौरान उनका श्रीसंत के साथ हुआ था। उन्होंने कहा कि हालांकि श्रीसंत ने उन्हें उकसाया था, लेकिन उन्हें श्रीसंत पर हाथ नहीं छोड़ना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों का एक दूसरे को उकसाना एक आम बात है। हरभजन ने कहा कि वो श्रीसंत की बेटी के दिमाग में उन्हें लेकर जो छवि है, उसे बदलना चाहते हैं। वो उसे प्यार और हमेशा उसका साथ देना चाहते हैं।