Harbhajan Singh IPL controversy: स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह एक बार फिर गुस्से में हैं और इस बार उनका गुस्सा फूटा है आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर। असल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में ललित मोदी ने एक ऐसा काम किया, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था।
ललित मोदी ने सीक्रेट वीडियो किया रिलीज
ललित मोदी ने हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच पहले आईपीएल के दौरान हुए थप्पड़ कांड का वीडियो पब्लिक कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर से हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड की यादें लोगों के दिमाग में ताजा हो गईं।
भज्जी और श्रीसंत के पुराने जख्म हुए ताजा
चूंकि ये क्रिकेट की दुनिया के काले अध्यायों में से एक है और भज्जी इसके लिए श्रीसंत समेत तमाम लोगों से अनगिनत बार माफी मांग चुके हैं, इस बार फिर से थप्पड़ कांड का वीडियो नए सिरे से वायरल होने पर उनका गुस्सा ललित मोदी पर फूट पड़ा। एक इंटरव्यू में हरभजन ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसके पीछे ललित मोदी का कोई मकसद हो सकता है। लेकिन उन्होंने ठीक नहीं किया।
श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को सुनाई खरी खोटी
इससे पहले 18 साल पुराना वो वीडियो वायरल होने पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने ललित मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि श्रीसंत और हरभजन दोनों उस बात को भुला कर अब जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। वो स्कूल गोइंग बच्चों के पिता हैं और ललित मोदी उन्हीं पुराने जख्मों को कुरेद रहे हैं। हरभजन ने मुंबई पंजाब के एक मैच के बाद साल 2008 में श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। जिसकी बहुत आलोचना हुई थी। लेकिन इस घटना का वीडियो जानबूझ कर कभी सार्वजनिक नहीं किया गया था। लेकिन ललित मोदी ने अब वो कर दिया।
