
Gurugram Tennies Player Murder: ये खबर आपको हैरान कर सकती है। गुरुग्राम में राज्य स्तर की एक टेनिस प्लेयर की जान खुद उसके पिता ने ले ली। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि पिता अपने 25 साल की बेटी के रील बनाने की आदत से नाराज़ रहता था।
बेटी को करीब से मारी 3 गोलियां
पिता ने अपनी बेटी को तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ये वारदात गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाकों में से एक सेक्टर 57 की है। सरेआम एक रिहायशी इलाके में दिन दहाड़े हुई एक कत्ल की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है।
राधिका यादव अच्छी टेनिस प्लेयर थी
मरने वाली टेनिस प्लेयर की पहचान राधिका यादव के तौर पर हुई है। शुरुआती खबरों के मुताबिक उसका अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके पिता ने ये कदम उठा लिया। लेकिन बाद में जांचबके दौरान असली कहानी सामने आ गई।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है।
हालांकि फायरिंग की इस वारदात के बाद लोगों ने राधिका को पास में अस्पताल में पहुंचाया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस बीच शुरआती जांच में जो तथ्य सामने आए, उसने लोगों को और हैरान कर दिया।
बेटी के रील बनाने से नाराज़ रहता था पिता
पता चला कि पिता अपनी बेटी के रील बनाने की आदत से परेशान था, क्योंकि उसे उसके गांव वाले इसी वजह से ताना मारा करते थे। फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है।