
Gujrat News Today. खबर ही ऐसी है कि सुन कर दिमाग चकरा जाए.
Gujrat News Today – ये एक ऐसी खबर है जिसे सुन कर आप का सिर चकराने लगेगा। समझ में नहीं आएगा कि आखिर रिएक्ट करूं तो क्या करूं? हमने एक रोज पहले इसी न्यूज क्रॉनिकल्स में आपको एक खबर दी थी कि सूरत की एक लेडी टीचर अपनी 11 साल की स्टूडेंट के साथ घर से भाग गई थी। लड़का 23 साल की टीचर के पास रोज पढ़ने के लिए जाता था। (Gujrat News Today)
Gujrat News Today – स्टूडेंट से 5 महीने की प्रेग्नेंट है टीचर
अब पुलिस ने दोनों को बरामद तो कर लिया है, लेकिन लेडी टीचर ने जो खुलासा किया है, वो दिमाग घुमा देने वाला है। उसने कहा है कि वो पांच महीने की गर्भवती है और उसके पेट में पल रहा बच्चा किसी और का नहीं बल्कि उसके 11 साल के प्रेमी स्टूडेंट का है। लड़की का ये बयान सुन कर लड़का और लड़की दोनों के घर वाले हतप्रभ हैं और अब पुलिस सच्चाई जाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी में है।
Gujrat News Today – स्टूडेंट के साथ घर से फरार हुई.. पकड़ी गई तो सुनाई अजीब कहानी
सूरत के पूना थाना इलाके की रहने वाली 23 साल की ये लड़की अपने 11 साल के स्टूडेंट के साथ 25 अप्रैल को घर से फरार हो गई थी। जिसके बाद लड़के के घर वालों ने अपने बेटे के किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई। चूंकि लड़का ट्यूशन टीचर के पास ही गया था और वो भी घर से गायब थी, तो फिर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी।
Gujrat News Today – पुलिस ने 23 साल की लेडी टीचर पर दर्ज किया केस
आखिरकार पुलिस ने दोनों को दो दिनों की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। अपने गायब रहने के दौरान दोनों वडोदरा, अहमादाबाद, दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में गए और एक साथ होटल में रुके। पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने। ये सुन कर लोग हैरान रह गए। जाहिर है इस मामले में कसूर 23 साल की ट्यूशन टीचर का ही था, जिसने एक नाबालिग का यौन शोषण किया।
इस सिलसिले में न्यूज क्रॉनिकल्स ने पहले ही खबर प्रकाशित की थी. आप देखें-
https://newschronicles.in/gujrat-news-auto-draft/
इस सिलसिले में आप दैनिक भास्कर की खबर भी देख सकते हैं-
https://www.bhaskar.com/national/news/
जिसके बाद पुलिस ने लेडी टीचर के खिलाफ बच्चे के अपहरण और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत चाइल्ड एब्यूज का केस दर्ज किया है। लेकिन अब ट्यूशन टीचर ने जो कहानी सुनाई है, उसे सुन कर लोग सन्नाटे में आ गए हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब आगे क्या होगा। बहरहाल, पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है तो उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस पर आखिरी फैसला अदालत ही करेगा।