
Gujrat Dog Video. हमलावरों पर कुत्ते का हमला. कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात.
Gujrat Dog Video – कुत्ते को यूं ही इंसान का सबसे पुराना और वफादार दोस्त नहीं कहा जाता। वक्त आने पर कुत्ते अपनी जान की बाजी लगा कर भी अपने मालिक की हिफाजत करते हैं और ऐसे एक नहीं अनगिनत मामले अक्सर सामने आते हैं। उसी कड़ी में अब गुजरात के मोरबी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें चेन से बंधे एक कुत्ता घर में घुस आए हमलावरों पर ऐसा टूट पड़ा कि उन्हें खुद जान के लाले पड़ गए। फिलहाल एक कुत्ते की बहादुरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Gujrat Dog Video)
Gujrat Dog Video – सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ पूरा वीडियो
वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें एक चारदिवारी से घिरी जगह पर कुछ लोग एक शख्स पर हमला करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। घबराया हुआ शख्स अपनी जान बचाने के लिए खुद अपने ही घर की दीवार कूद कर भागने की कोशिश करता है। लेकिन कामयाब नहीं हो पाता। इधर, जंजीर से बंधा कुत्ता पहले गलतफहमी में एक बार अपने मालिक पर ही झपटता है। लेकिन इसके बाद कहानी पलट जाती है।
Gujrat Dog Video – मालिक ने दिखाई समझदारी, खोल दी जंजीर
मालिक समझदारी दिखाता हुआ अपने कुत्ते की जंजीर खोल देता है और फिर तो चंद सेकेंड्स के अंदर ही कुत्ता घर में घुस आए हमलावरों पर ऐसा कूदता है कि डर के मारे हमलावर सिर पर पांव रख कर भागते नजर आते हैं। वैसे जंजीर खोलने के दौरान भी एक शख्स कुत्ते और उसके मालिक पर कुदाल जैसी किसी चीज से हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते के डर से कामयाब नहीं हो पाता। मगर जंजीर खुलते ही कुत्ता तीनों हमलावरों पर अकेले भारी पड़ता है।
सोशल मीडिया पर इस वारदात के दो वीडियोज़ मौजूद हैं. आप भी देखें-
https://x.com/Kanhaiyakr99/status/
एक कुत्ता ये भी है, जिसकी काहिली का कोई मुकाबला नहीं-
https://newschronicles.in/lazy-dog-video-5556-2/
Gujrat Dog Video – गुजरात के मोरबी जिले के मिताना गांव की वारदात
ये घटना मोरबी जिले के मिताना गांव की बताई जाती है। जहां कुछ हमलावरों ने अपने घर के आहाते में सो रहे नौजवान पर रात के अंधेरे में जानलेवा हमला किया था। लेकिन कुत्ते की वजह से बाजी पलट गई। हमलावर कौन थे? उनकी पीड़ित शख्स से क्या दुश्मनी थी? ये फिलहाल साफ नहीं हुआ है। लेकिन मामले की जांच जारी है।
Dog Accident Video : मालिक की लापरवाही बेज़ुबान पर पड़ी भारी… ट्रेन के नीचे चला गया ‘पेट डॉग’