
Gorakhpur News: क्या आप यकीन करेंगे कि गोरखपुर में पीएसी बटालियन में इतनी भी सुविधा नहीं है कि लड़कियां अंदर बाथरूम में नहा सकें! ऐसा नहीं है कि बाथरूम नहीं हैं, मगर आरोप है कि बाथरूम के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।पीएसी की महिला प्रशिक्षुओं ने ट्रेनिंग सेंटर की अव्यवस्था की शिकायत करते हुए कुछ ऐसे ही इल्जाम लगाए।
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खुद सांसद और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने अपलोड कर दिया। इसके बाद ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे।
सोशल मीडिया पर सांसद का शेयर किया गया वीडियो देखें –
https://x.com/BhimArmyChief/status/
महिला प्रशिक्षुओं ने रोते हुए किया प्रदर्शन
गोरखपुर में बुधवार को महिला ट्रेनी पुलिसकर्मियों ने इस परेशानी के साथ साथ ऐसी ही दूसरी दिक्कतों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लड़कियां इतनी तकलीफ में थीं कि प्रदर्शन करते हुए तकलीफ और गुस्से के मारे फूट फूट कर रोने लगीं। हालांकि पीएसी के कमांडेंट और आईजी जोन ने कहा है कि बाथरूम के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात सही नहीं है। इसकी अलग से जांच भी करवाई गई है।
प्रशासन का पक्ष आईजी प्रीतिंदर सिंह से सुनें–
https://x.com/adgpacup/status/

बाथरूम के पास सीसीटीवी कैमरों की बात गलत– प्रशासन
प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के पास धरना देकर विरोध दर्ज किया। करीब 600 लड़कियों की शिकायत थी कि ना तो उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में साफ पानी मिलता है, ना साफ बाथरूम है, न नियमित बिजली और दूसरी बुनियादी सुविधाएं हैं।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कमांडेंट ने कहा है कि सेंटर में चल रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से कुछ दिक्कतें थी, लेकिन अब उन्हें ठीक करवा लिया गया है। आईजी ने कहा कि जो सोशल मीडिया में इसे लेकर झूठी बातें फैलाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी।