
Ghaziabad Police Video. कैमरे में कैद हुई पुलिस अफसर की करतूत.
Ghaziabad Police Video – वैसे तो यूपी पुलिस खुद को सदा ही लोगों की सेवा में तत्पर बताती है, लेकिन इस वक्त यूपी पुलिस के एक अफसर का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल रहा है, जिसमें अफसर एक महिला से बहुत तीखे और अभद्र लहजे में बात करता हुआ दिख रहा है। किसी ने अफसर के इस रैवये को मोबाइल फोन पर शूट कर लिया और उसे सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस और उसकी कार्यशैली सवालों के घेरे में है। (Ghaziabad Police Video)
Ghaziabad Police Video – वीडियो में अफसर ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
वीडियो गाजियाबाद के टीला मोड़ सिकंदरपुर पुलिस चौकी का बताया जाता है, जिसमें चौकी इंचार्ज विमल कुमार किसी महिला के साथ बहुत ही सख्त लहजे में बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं और उसे धमका रहे हैं। यहां तक कि पुलिस अफसर बीच-बीच में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं। वीडियो में चल रही बातचीत से ये समझा जाता है कि शायद चौकी इंचार्ज महिला के पति को रेप के किसी मामले में फंसा देने की धमकी भी दे रहे हैं।
Ghaziabad Police Video – फरियादी के साथ पुलिस का रवैया देख कर लोग दंग
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला किसी पारिवारिक विवाद में पुलिस चौकी शिकायत लेकर गई थी। लेकिन महिला की बातों से चौकी इंचार्ज इतने नाराज हो जाए कि उसे ही फटकारने लगे। लेकिन उन्हें ऐसा करते हुए किसी ने मोबाइल फोन के कैमरे में शूट कर लिया। अब सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर लोग गाजियाबाद पुलिस पर सवाल उठाने लगे हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि जब एक महिला और ऊपर से एक फरियादी के साथ पुलिस का रवैया ऐसा हो, तो पुलिस क्या इंसाफ दिलाती होगी, ये समझा जा सकता है।
गाजियाबाद के पुलिस ऑफिसर का वायरल वीडियो-
https://x.com/RituChoudhryINC/status/
पुनर्जन्म की एक अदभुत घटना के बारे में पढ़िए-
https://newschronicles.in/rajasthan-rebirth-story/
वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो अब चौकी इंचार्ज को ड्यूटी से हटाकर लाईन हाजिर कर दिया गया है।