
Ghaziabad Police. लगता है सीपी साहब पुलिस का कायाकल्प करके मानेंगे.
Ghaziabad Police – गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर ने अपनी पुलिस फोर्स के लिए जो सपने संजोए हैं, अगर वो कामयाब हो गए तो ये अपने आप में एक बड़ी बात होगी। ज़रा सोचिए कोई भी पुलिस वाला किसी भी मोड़ पर आपसे मिले, तो हमेशा आपको ‘आप’ और ‘जी’ कह कर संबोधित करे, जब आप थाने पहुंचें तो फौरन आपके लिए कुर्सी और पानी का इंतजाम करे। पूरी इज्जत दे। आपके साथ अगर बच्चें भी हों, तो उन्हें बिना टॉफी चॉकलेट के थाने से न जाने दें, तो कैसा हो? यकीनन आज की तारीख में ऐसा सोचना भी अजीब सा लगता है। (Ghaziabad Police)
Ghaziabad Police – अब थानों से समस्या के समाधान के बगैर नहीं लौटना पड़ेगा
लेकिन गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने गाजियाबाद पुलिस के लिए जो ‘शिष्टाचार संवाद नीति’ लागू की है, वो कुछ ऐसी ही है। उन्होंने अपने सारे मातहतों से ताकीद की है कि वो अपना व्यवहार पूरी तरह बदल लें। किसी के साथ भी बदतमीजी से पेश न जाएं। तू-तड़ाक का इस्तेमाल करते हुए बिल्कुल बात करें और सभी को आप कह कर संबोधित करें। उन्होंने थानों के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसपी गौड़ ने कहा है कि थानों से किसी भी आदमी को उसकी परेशानी का समाधान किए बगैर वापस नहीं भेजा जाएगा।
Ghaziabad Police – थानों में पुलिस वाले ना तो पान गुटखा खाएंगे और ना खाने देंगे
साफ-सफाई का पूरा इंतजाम होगा। ना पान-गुटखा खाएंगे और ना खाने देंगे। ड्यूटी पर पुलिस वाले हमेशा वर्दी पहनेंगे और वर्दी पर नेम प्लेट भी साफ-साफ दिख रही होगी। पुलिस वाले सोशल मीडिया पर कोई भी बेकार और गैर जरूरी बात नहीं करेंगे और अगर कोई पुलिस वाला इन बुनियादी बातों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कमिश्नर से लेकर डीसीपी और एडीसीपी स्तर के अधिकारी तक से शिकायत की जा सकेगी।
सास दामाद की एक और जोड़ी हुई प्यार में पागल.. हुए घर से फरार-
https://newschronicles.in/saas-damad-news-7109-2/
न्यूज 18 ने भी इस सिलसिले में खबर प्रकाशित की है. आप चाहें तो पढ़ सकते हैं-
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/
असल में पिछले दिनों जिले के नंदग्राम थाने में एक बीजेपी नेता के साथ मारपीट और बदसलूकी की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने अपने महकमे की छवि सुधारने के लिए ये नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जो कि एक अच्छी बात है।