
Ghaziabad news: गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट जबसे चालू हुआ है, सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि दिल्ली एनसीआर और खास कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आया है। उन्हें अब दूर दराज की यात्रा करने के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया उद्घाटन
अब इसी कड़ी में इंडिगो ने गाजियाबाद को देश के 9 अहम शहरों से जोड़ने का फैसला किया है। यानी इन शहरों के लिए अब गाजियाबाद से उड़ान उपलब्ध होगी। रविवार को इंडिगो की इस नई उड़ान सेवा की शुरुआत नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारपु ने की।
इन 9 शहरों तक पहुंचना हुआ आसान
अब गाजियाबाद से जिन राज्यों के उड़ान की शुरुआत हुई, उनमें इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, पटना, गोवा, वाराणसी, कोलकाता और बेंगलुरु शामिल हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस मौके पर कहा कि ये सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक अच्छी बात है।
देश में डबल हुआ एयर ट्रैवल
उन्होंने जानकारी दी कि पिछले एक दशक में देश में एयरलाइंस, एयरपोर्ट और यात्रियों की संख्या डबल हो चुकी है। जो भारत की तरक्की को दिखाता है। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट यहां से कई शहरों के लिए लगातार उड़ रही है।