Game changer- साउथ इंडियन फिल्मों का एक और शाहकार गेम चेंजर के नाम से मार्केट में उतर चुका है। साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर, एक्टर से लेकर दर्शकों तक को बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन इन उम्मीदों का क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। मूल रूप से तेलुगु में बनी इस फिल्म को पूरे भारत में रिलीज किया गया है। फील्म के लीड रोल में राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या जैसे कलाकार हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन किया है, इंडियन, नायक, शिवाजी और 2.0 जैसे फिल्मों के निर्देशक शंकर ने।
आखिर कैसी है साढ़े 4 करोड़ की Game changer?
अब सवाल है कि ये फिल्म कैसी है? तो इस सवाल का जवाब जानने से पहले आइए इस फिल्म को स्टोरी को एक बार समझ लेते हैं। फिल्म Game Changer की कहानी भी कमोबेश वैसी ही है, जैसी आम तौर पर मुंबइया मसाला फिल्मों की होती है। राम चरण पढ़ लिख कर आईपीएस बनते हैं, जबकि राम चरण को हासिल करने के लिए कियारा आडवाणी आईएएस। लेकिन स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है, जब ईमानदार हीरो एक बेईमान नेता यानी एसजे सूर्या से टकरा जाता है। फिर क्या है? फिल्म में शोले निकलने लगते हैं। चिंगारी फूटनी शुरू हो जाती है। रही बात फिल्म को शो-केस करने की, तो बस इतना समझ लीजिए कि शंकर अब तक जैसी फिल्में बनाते रहे हैं, ये उससे कुछ ज्यादा हट कर नहीं है।
फिल्मों का शौक है तो जरूर जाएं देखने
अगर साफ-साफ कहें तो कहानी में ज्यादा दम नहीं है। जो किसी भी फिल्म के अच्छी होने की पहली शर्त होती है। लेकिन राम चरण, एसजे सूर्या जैसों ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ जरूर किया है। ऐसे में Game Changer बॉक्स ऑफिस पर कब तक और कितना धूम मचाती है, इसके लिए फिलहाल अभी इंतजार करना होगा। वैसे एक बात तो कहना होगा कि फिल्म की शुरुआत अच्छी होती है, लेकिन फिर इंटरवल तक पहुंचते पहुंचते ये रेंगने लगती है और एक बार फिर क्लाइमेक्स तक पहुंच कर फिल्म में हलचल दिखाई देती है। कुल मिलाकर एक एवरेज फिल्म। लेकिन फिल्मों के शौकीन एक बार इसे जरूर देख सकते हैं।