
FMGE results are out
Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) दिसंबर 2024 का रिजल्ट आउट हो चुका है। द नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने इन परीक्षाओं का आयोजन किया था।
12 जनवरी 2025 को हुई परीक्षा का रिजल्ट अब देखा जा सकता है। इसके लिए आपको द नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की वेबसाइट http://natboard.edu.in/. पर जा कर देखा जा सकता है।
अब आइए जल्दी से जान लेते हैं कि आखिर रिजल्ट कैसे देख सकते हैं।
-सबसे पहले NBEMS की वेबसाइट http://natboard.edu.in/. पर जाएं।
-होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में FMGE रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-लॉगिन क्रिडेंशियल्स एंटर करें
-रिजल्ट आपके सामने होगा, इसे आप अपने मुताबिक डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं