
Falcon In Flight. अबुधाबी एयरपोर्ट पर दिखा दिलचस्प मंजर.
Falcon In Flight – आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि जब किसी के पास बहुत ज्यादा पैसे हों, तो सारे कायदे कानून उसके सामने छोटे पड़ जाते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके मन में भी कुछ ऐसा ही ख्याल आ सकता है। वीडियो में एक बाज अपने मालिक के साथ फ्लाइट में ट्रैवल करने जाता हुआ दिख रहा है। यहां तक कि मालिक ने उसके लिए बाकायदा पासपोर्ट भी बना रखा है। है ना अजीब बात? (Falcon In Flight)
Falcon In Flight – अबुधाबी एयरपोर्ट पर दिखा दिलचस्प नजारा
हालांकि ये मामला रुपये-पैसे या पावर से जुड़ा नहीं है। आम तौर पर फ्लाइट में जंतु जानवरों को साथ लेकर चलने की इजाजत नहीं होती, लेकिन यहां बाज का इंसानों के साथ फ्लाइट में सफर करने के लिए बाकायदा पासपोर्ट बना हुआ नजर आया। असल में ये मामला अबुधाबी का है, जहां से एक शख्स मोरक्को की यात्रा करने जा रहा था। इस शख्स ने अरब कंट्रीज में पहना जाने वाला सफेद रंग का पारंपरिक लिबास भी पहन रखा था, जिसे हम अक्सर शेखों का लिबास कह देते हैं। जब ये वीडियो शूट हुआ, तब वो शख्स चेक इन काउंटर पर अपनी फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहा था।
Falcon In Flight – बाज के लिए पासपोर्ट? ऐसा भी होता है?
इस दौरान एक शख्स उसके पास आया और उसने पूछा कि क्या ये बाज भी उनके साथ फ्लाइट में सफर करने वाला है? इस पर हाथ में बाज पकड़े उस अरबी नागरिक ने जवाब दिया, जी बिल्कुल यात्रा करने वाला है और इसके लिए तो बाकायदा हमने पासपोर्ट भी बनवा रखा है। ये बड़ी हैरान करने वाली बात थी। उस शख्स ने बाकायदा बाज का पासपोर्ट भी सवाल पूछने वाले शख्स को दिखाया।
Falcon In Flight – बाज के लिए पासपोर्ट के पीछे से अरब सरकार की अनोखी दलील
असल में अरब मुल्कों में बाजों को पालने का बड़ा पुराना शौक है। ये वहां का राष्ट्रीय पक्षी भी है। लोग बड़े शौक से इन्हें पालते उड़ाते रहते हैं। हालांकि इसी शौक के चलते कई बार ऐसे पक्षियों की तस्करी भी होती है। जिसे रोकने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने बाजों के लिए अलग से पासपोर्ट की व्यवस्था की है। ये व्यवस्था पिछले दस सालों से यानी साल 2025 से चली आ रही है।
सोशल मीडिया पर बाज के पासपोर्ट का दिलचस्प वीडियो जरूर देखें. लिंक नीचे है-
https://www.instagram.com/reel/
एक तस्वीर लाइक करने के बाद विराट कोहली को देनी पड़ी सफाई-
https://newschronicles.in/virat-kohli-avneet-kaur-auto-draft/
Falcon In Flight – क्या अरब देशों के बाहर भी चलता है बाज का पासपोर्ट?
यहां भी इस आदमी ने अपने बाज के लिए बाकायदा पासपोर्ट बनवा रखा था और पासपोर्ट में दर्ज जानकारी के मुताबिक मूल रूप से स्पेन का है और मेल यानी पुरुष है। यानी पासपोर्ट का ये नियम अरब देशों में तो चल सकता है, लेकिन अब देशों के बाहर क्या दूसरे देश भी ऐसे पासपोर्ट वाले बाज को अपने मालिक के साथ फ्लाइट में जगह मिलती है? तो इसका जवाब है – नहीं।
Karnataka Minister On Pak : मंत्री जी का गजब बयान, मोदी-शाह मुझे बम दें तो पाकिस्तान जाकर फट जाऊं..