
Etawah News. बुजुर्ग दंपती का ये दर्द हर किसी को दुखी कर देगा.
Etawah News – यूपी के इटावा से एक कचोटने वाली तस्वीर सामने आई है, जो बुजुर्गों की हिफाजत के सारे सरकारी दावों की पोल खोलती है। इटावा जिला अस्पताल की इमरजेंसी के पास एक 74 साल का बुजुर्ग शख्स, जिसे खुद सहारे की जरूरत है, वो अपनी 70 साल की बीमार बीवी को गोद में लेकर बैठा लोगों को उम्मीदों भरी निगाह से देख रहा है और लोग उसे इग्नोर कर वहां से आ-जा रहे हैं। फिलहाल ये तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। (Etawah News)
Etawah News – बीमार बुजुर्ग दंपती की किसी ने नहीं की मदद
इटावा के रहने वाले बुजुर्ग जगदीश की पत्नी लाली काफी बीमार थी। उनसे चला-फिरा भी नहीं जा रहा था। ऐसे में वो किसी तरह अपनी बीमार पत्नी को लेकर पास के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर यानी सीएचसी तक गए। लेकिन आरोप है कि वहां के डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला का इलाज करने की बजाय उन्हें सीधे किसी प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अब बुजुर्ग जगदीश के पास इतने पैसे तो थे नहीं कि वो निजी अस्पताल में जाते। सो वो किसी तरह अपनी बीमार बीवी को लेकर सरकारी अस्पताल ही पहुंच गए।
Etawah News – सरकारी अस्पताल में न व्हील चेयर मिला और ना स्ट्रेचर
लेकिन बेरुखी और दर्द देखिए यहां भी उन्हें मदद करने वाला कोई नहीं मिला। ना तो कोई व्हील चेयर की मदद मिली और ना ही स्ट्रेचर की। लिहाजा वो अपनी बीवी को खुद ही गोद में उठा कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन खुद उनकी उम्र भी काफी ज्यादा है। उन्हें कमर में तेज दर्द होने लगा और फिर वो बीवी को गोद में लिए-लिए ही दीवार से सट कर बैठे और सुस्ताने लगे। उधर, बीवी इलाज के लिए तड़पती रही। ये सबकुछ लोगों ने देखा। किसी ने इसका वीडियो भी बनाया। लेकिन अस्पताल प्रशासन को कानों कान इसकी खबर तक नहीं हुई।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इससे जुड़ी एक खबर एक्स पर पोस्ट की है-
https://x.com/SanjayAzadSln/status/
चिकित्सा सुविधा के मामले में बिहार की हालत और भी बुरी है. ये खबर पढ़िए-
https://newschronicles.in/bihar-news-today/
ये और बात है कि अब जब मीडिया ने इस घनघोर लापरवाही और बेरुखी पर सवाल उठाए हैं, तो इटावा के जिला अस्पताल के सीएमओ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Sant Premanand On Kaliyuga : कलियुग में ऐसे होगा महाप्रलय.. और कितने दिन हैं बाकी, संत ने बताया..