
Earthquake in Delhi NCR: गुरुवार की सुबह दिल्ली एनसीआर और यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक तो लगातार हो रही बारिश, जगह जगह जल भराव की स्थिति, बिजली की कमी और अब ऊपर से भूकंप झटके। इन हालात ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को सोच में डाल दिया।
झज्जर में था भूकंप का केंद्र
करीब 10 सेकेंड के लिए आए भूकंप के इन झटकों ने लोगों को डरा दिया और वो अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि इस भूकंप का एपिसेंटर हरियाणा का झज्जर था, सुबह 9 बजकर 4 मिनट और 50 सेकेंड पर आया ये भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर नीचे शुरू हुआ और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई।
दिल्ली एनसीआर के बड़े इलाके में कांपी धरती
भूकंप का केंद्र नजदीक होने की वजह से इसका असर ज्यादा महसूस किया गया। सुबह जब लोग अपने अपने काम में लगे थे, तो अचानक धरती कांप उठी और लोग घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के अलावा, हरियाणा के कई इलाकों में, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, हापुड़, सम्भल जैसी जगहों पर भूकंप का असर देखा गया। हालांकि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कोई जान माल की नुकसान की खबर नहीं थी।