
बक्सर स्टेशन पर महिलाओं से बातचीत करते DRM.
DRM Viral Video – एक बड़ा मशहूर पंजाबी सॉन्ग है- मित्रां दा नां चलदा.. किसी ब्रैंड का एक इश्तेहार भी है- सिर्फ नाम ही काफी है.. जाहिर है, नाम होना और नाम में दम होना दो अलग-अलग चीजें हैं.. सोशल मीडिया में इस वक्त ऐसा वीडियो वायरल है जिसमें नाम के ही चर्चे हैं। वीडियो बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन का है, जहां कुछ महिलाएं महाकुंभ स्नान के लिए किसी ट्रेन से अपने सफर की शुरुआत करने की तैयारी कर रही हैं। इतने में दानापुर जोन के डीआरएम रूटीन इंस्पेक्शन के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। उनके साथ पूरी लाव-लश्कर है। बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिलाओं को देख कर वो बातचीत करने लगते हैं। (DRM Viral Video)
जब डीआरएम साहब ने पूछा- आपके पास टिकट है?
डीआरएम जयंत चौधरी मामूली सवाल जवाब के बाद मुद्दे पर आते हैं। पूछते हैं, आपके पास टिकट है? महिलाएं जवाब नहीं देतीं। इस पर डीआरएम साहब फिर से सवाल करते हैं, किसने कहा आपको बिना टिकट के जाना है? इस बार महिलाएं मुस्कुराते हुए धीरे से कहती हैं – नरेंद्र मोदी। जवाब सुनते ही आस-पास के तमाम लोगों के साथ-साथ खुद डीआरएम साहब भी हंसने लगते हैं। अब डीआरएम साहब की हालत देखने वाली होती है। वो कभी खुद देखते हैं, कभी अपने मातहत अफसरों को। फिर संभलते हुए कहते हैं, नरेंद्र मोदी ने तो ऐसा नहीं कहा है। क्या गांव में कोई आप लोगों को ऐसा बोल रहा है क्या? डीआरएम साहब इस बात पर हैरान हो जाते हैं कि किसी के पास टिकट नहीं है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया दिलचस्प वीडियो देखें-
https://x.com/SachinGuptaUP/status/
मोदी जी का नाम सुन कर बैरंग लौट जाते हैं डीआरएम
बहरहाल, इसके बाद जो कुछ होता है, वो बड़ा मजेदार है। डीआरएम साहब सीधे मुड़ते हैं और अपने रास्ते वापस चले जाते हैं। महिलाएं फिर से हंसने लगती हैं। जाहिर है बिना टिकट यात्रा करना कानूनन जुर्म है। यहां तक कि बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए रेलवे स्टेशन के अंदर जाना भी जुर्म है। लेकिन यहां तो सैकड़ों महिलाएं बिना टिकट के नजर आती हैं और डीआरएम साहब कुछ नहीं करते। चुपचाप अपने रास्ते चले जाते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर डीआरएम साहब महिलाओं की बातचीत का वीडियो वायरल है। जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं लोग
कई लोगों का कहना है कि गांव वाले भोले होते हैं, तो किसी ने उन्हें बिना टिकट कुंभ में जाने वाली बात कह कर भरमा दिया होगा। तो किसी का कहना है कि ये सुविधा सिर्फ एक ही मौके पर क्यों दी जा रही है? लव पीस ह्यूमिनटी के नाम से यूजर ने कमेंट किया है कि वापस न जाते तो नौकरी चली जाती। मोदी जी के नाम में इतनी तो पावर है ही। शायदा नाइमा नाम की एक यूजर लिखती हैं, भौकाल है अपने भाई का। कुल मिलाकर, इस वीडियो पर लोग खूब चटखारे ले रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं।
Shocking news – पति की किडनी बिकवाई और 10 लाख रुपये लेकर प्रेमी संग हो गई फुर्र.. जानिए पूरी डिटेल