
Dream11 4 Crore Winner. मंगल सरोज 4 करोड़ जीत कर फूला नहीं समा रहा. लाजिमी है.
Dream11 4 Crore Winner – कहते हैं समय और भाग्य कभी भी बदल सकता है। यूपी के कौशांबी जिले के गांव घासीराम का पुरवा के रहने वाले नौजवान मंगल सरोज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इस देश के लाखों लोगों की तरह मंगल सरोज भी फैंटेसी क्रिकेट प्रतियोगिता में टीमें बनाया करता था। जिसमें उसे अक्सर हार ही मिला करती थी। लेकिन 29 अप्रैल को उसने एक ऐसी टीम बनाई जिसने उसे सीधे 4 करोड़ रुपये का हकदर बना दिया। और जानते हैं कि इस टीम को बनाने के लिए मंगल सरोज ने कितने रुपये खर्च किए? सिर्फ 39 रुपये। (Dream11 4 Crore Winner)
Dream11 4 Crore Winner – एक गुमनाम सा नौजवान.. जो रातों-रात बन गया इलाके का हीरो
कल तक जो नौजवान शहर तो क्या, अपने गांव में भी गुमनाम था, आज उससे मिलने मीडिया वाले, यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की भीड़ लगने लगी है। मंगल सरोज वैसे तो मूल रूप से यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। लेकिन वो हापुड़ की एक प्लाई बोर्ड कंपनी में काम करता है। उसने 29 मई को पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए आईपीएल के मुकाबले में एक टीम बनाई थी। और ड्रीम 11 में उसकी बनाई टीम ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी और उसे सीधे 39 रुपये लगाने के बदले में 4 करोड़ जीतने का मौका मिल गया।
Dream11 4 Crore Winner – 4 करोड़ जीतने का मैसज आया तो पहले यकीन नहीं हुआ
सोमवार को जब उसके मोबाइल फोन पर 4 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया, तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन बाद में उसे कन्फर्म किया गया है कि वही इस राशि का विजेता है। कुछ पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या रुपये उसे मिल गए हैं। तो उसने बताया कि नहीं उसे सूचित किया गया है। लेकिन रुपये अभी उसके बैंक खाते में नहीं आए हैं। ये पूछे जाने पर कि वो इन रुपयों का क्या करेगा, तो उसने कहा कि रुपये किसी अच्छे काम में इस्तेमाल किए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर 4 करोड़ जीतने वाले मंगल सरोज का वीडियो देखें-
https://x.com/gharkekalesh/status/
दारू के नशे में हवा में उड़ते हुए एयर होस्टेस से ही छेड़छाड़ कर डाली. पढ़िए पूरी खबर-
https://newschronicles.in/air-hostess-molestation-auto-draft/
मंगल पांचवीं पास है। वो शादीशुदा है। उसे तीन बच्चे भी हैं। पिता खेती करते हैं और परिवार गरीबी में जीता है। लेकिन अब मंगल के प्रयास के बाद भाग्यलक्ष्मी उसके परिवार पर प्रसन्न हो गई हैं।