Dog attack society CCTV footage. सोशल मीडिया ग्रैब.
Dog attack society CCTV footage: अभी कुछ रोज पहले ही गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कुत्ता लिफ्ट लॉबी में एक महिला को काटता हुआ दिख रहा था। लेकिन अब तकरीबन वैसा ही एक वीडियो फिर से गाजियाबाद की एक दूसरी सोसायटी से सामने आया है, जिसमें दो जर्मन शेफर्ड कुत्ते एक लड़की पर झपटते और उसका पीछा करते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में इस वीडियो को भी शेयर किया गया है और इसे राजनगर की KW Srishti Society का बताया गया है।

दो जर्मन शेफर्ड के हमले से लड़की सीढ़ियों में गिर गई
वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की बिल्डिंग की लॉबी से हाथ में कुछ सामान लिए दौड़ रही है, जबकि उसके पीछे दो जर्मन शेफर्ड कुत्ते पड़े हैं। इस घटना को लेकर एबीपी न्यूज की वेबसाइट ने एक खबर प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि 18 अगस्त को हुई इस वारदात में जब कुत्तों ने लड़की का पीछा किया, तो लड़की सीढ़ियों में गिर गई, जिससे उसे चोटें भी आईं। लेकिन जब लड़की के घर वालों ने कुत्ते के मालिक से इस घटना की शिकायत की, उसका कहना था कि अगर उसके कुत्तों से किसी को प्रॉब्लम है तो वो कहीं और जाकर रहें।
सोशल मीडिया में वीडियो को देख कर लोग काफी नाराज हैं
हालांकि फिलहाल पीड़ित आलोक जैन की शिकायत पर कुत्तों के मालिक राजेश कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस वीडियो को वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ऐसे डॉग ओनर्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर आप कोई कुत्ता पालते हैं, तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने कुत्तों को काबू में रखें और वो किसी पर भी ना झपटें।
याद दिला दें कि अभी कुछ रोज पहले ही एक गाजियाबाद के आम्रपाली विलेज में एक आवारा कुत्ते को कुछ लोग लिफ्ट में लेकर जा रहे थे, जिसने लिफ्ट लॉबी में एक महिला को काट लिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वो खबर भी देखें।
Street dogs issue in India: कुत्तों का कोहराम जारी, गाजियाबाद में ‘डॉगेश भाई’ ने महिला को काटा
