
Dog Accident Video. मालिक की लापरवाही से कुत्ते की जान पर बनी.
Dog Accident Video – इंसान की मामूली लापरवाही कई बार उसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। लेकिन ये कहानी है एक ऐसे इंसान की, जिसकी लापरवाही उसकी नहीं बल्कि उसके पालतू कुत्ते की जिंदगी पर भारी पड़ गई। उस शख्स ने अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर एक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन ना तो वो शख्स ट्रेन में चढ़ पाया और ना ही उसका कुत्ता। ऊपर से कुत्ता अपने मालिक के हाथ से फिसल कर पटरियों के बीच चला गया। आप समझ सकते हैं कि उस बेजुबान की हालत क्या हुई होगी। (Dog Accident Video)
Dog Accident Video – सोशल मीडिया पर वायरल होती दर्दनाक तस्वीरें
फिलहाल इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो को देख कर कलेजा मुंह को आ जाता है। सांसे अटक जाती हैं। खास कर वो लोग जिन्हें जीव जंतुओं से प्यार है, उनके लिए वीडियो काफी डिस्टर्बिंग हो सकता है। इस वीडियो को https://x.com/KreatelyMedia नाम के एक एक्स आईडी से शेयर किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि क्या इस आदमी को गिरफ्तार किया जा सकता है?
वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते का मालिक अपने गोल्डन रिट्रीवर डॉग को लेकर एक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। कुत्ता तेजी से रिएक्ट नहीं कर पाता। उसका मालिक उसे पट्टे से खींचता रहता है और आखिरकार कुत्ता फिसल कर ट्रेन के नीचे चला जाता है। ये तस्वीरें दिल को कचोटने वाली हैं। जिन्हें देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी गुस्से से रिएक्ट कर रहे हैं और कुत्ते के मालिक को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
वीडियो काफी दर्दनाक है. अगर आप कमजोर दिल वाले हैं, तो इसे न देखें-
https://x.com/KreatelyMedia/status/
Dog Accident Video – कुत्ते के मालिक के खिलाफ एक्शन चाहते हैं लोग
ये वीडियो ठीक किस रेलवे स्टेशन का है और कब का है, ये तो क्लीयर नहीं है। लेकिन इस वीडियो को लोगों ने रेल मंत्रालय के साथ भी शेयर करते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। खैर वीडियो जहां का भी हो, ये तस्वीरें अपने-आप में एक सबक जरूर हैं।

कुत्ते और मालिक के प्रेम का ये वीडियो देखें-
https://newschronicles.in/dog-oreo-casey-colvin
हालांकि एक्स पर http://@Pachu1904 की आईडी से एक शख्स ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए बताया है कि कुत्ते की जान बच गई और वो दूसरी तरफ से बाहर निकल गया। लेकिन जिस आईडी के हवाले से उसने ये जानकारी है, वो आईडी एग्जिस्ट नहीं करती। ऐसे में कुत्ते के जिंदा होने और न होने को लेकर संशय बरकार है।
Lazy Dog Video : ये है दुनिया का सबसे ‘बौड़म’ डॉग.. उसके रहते मालिक से हुई लूटपाट, वो देखता रहा..