
Patna Hospital Murder.
Doctor Murder – पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या के मामले में पुलिस को किसी नजदीकी पर शक है। ये नजदीकी कोई इतना पावरफुल है, जिसने ना सिर्फ डॉ सुरभि राज की उन्हीं के चेंबर के अंदर हत्या करवा दी, बल्कि हत्या के बाद सबूत भी धो-पोंछ कर के साफ करवा दिए। अस्पताल में छह-छह गोलियां चलीं, लेकिन पुलिस को अब तक की तफ्तीश में एक भी ऐसा शख्स नहीं मिला, जो ये कह सके कि उसने गोली की आवाज सुनी हो, कातिलों को देखने की बात कहना तो दूर की बात है। ऐसे में पुलिस की तफ्तीश अस्पताल के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। (Doctor Murder)
Doctor Murder – कातिल आए, जान ली, चलते बने.. और किसी ने देखा तक नहीं?
डॉ. सुरभि राज को कातिलों ने तब अस्पताल में उनके चेंबर में घुस कर गोली मार दी थी, जब वो अपना काम काज निपटा रही थी। गोली मारने के बाद कातिल आराम से फरार हो गए। बाद में जब अस्पताल का ही कोई कर्मचारी उन्हें ढूंढते हुए अस्पताल में उनके चेंबर में पहुंचा, तब उसने डॉक्टर सुरभि की लाश देखी। लेकिन इतना होने के बावजूद पुलिस को इत्तिला नहीं दी गई। बल्कि उनके चैंबर में हर तरफ बिखरे खून के धब्बों को पूरी तरह से साफ करवा दिया गया। यहां तक कि गोली के खाली खोखे तक अस्पताल स्टाफ ने उठा कर अपने पास रख लिए थे।

Doctor Murder – कौन कर रहा था कत्ल के बाद सबूत छिपाने की कोशिश?
सीसीटीवी कैमरों का बंद होना, पुलिस को देर से जानकारी देना, उन्हें एशिया अस्पताल के आस-पास किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की जगह करीब 20 किलोमीटर दूर एम्स ले जाना तो अपने आप में इस बात की तरफ ईशारा करता ही है कि उनकी हत्या में किसी करीबी का हाथ है। पुलिस को छानबीन में डॉक्टर सुरभि राज के कमरे से एक कैप मिला है। इसी कैप के साथ एक शख्स अस्पताल के बाहर किसी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। ऐसे में पुलिस को उस कैप वाले आदमी की तलाश है। शक है कि ये शख्स शूटर हो सकता है।
लखनऊ के दोहरे कत्ल की वारदात भी है हैरानी भरी-
https://newschronicles.in/lucknow-murder-5690-2/
Doctor Murder – डॉ सुरभि के पिता अपने दामाद की भूमिका से नाखुश
डॉ सुरभि राज के पिता ने अपने दामाद राकेश रौशन पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि उन्हें बेटी की मौत की बात देर से बताई गई। दामाद ने पहले बताया कि सुरभि नीचे गिर गई हैं। लेकिन बाद में पता चला कि उसकी गोली मार कर हत्या की गई है। डॉ सुरभि राज के पिता ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। राकेश रौशन के बारे में बताया जाता है कि अब से कुछ साल पहले तक वो एक अस्पताल में फोर्थ क्लास एंप्लाई था। लेकिन उसकी लाइजेनिंग पावर अच्छी थी। उसने कई सरकारी मेडिकल योजनाओं से अच्छी कमाई की और धीरे-धीरे मेडिकल के फील्ड में अपनी पकड़ बना ली। सुरभि ने राकेश से लव मैरिज की थी।
पटना की इस वारदात को नवभारत टाइम्स ने भी कवर किया है-
https://navbharattimes.indiatimes.com/state
Patna Doctor Murder : लेडी डॉक्टर को कर डाला छलनी.. CCTV बंद, खून किया साफ़, 1 क़त्ल.. 5 सवाल..