Divya Bharti को लेकर डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Divya Bharti: अपने जमाने की दिलकश और शोख अदाकारा रही दिव्या भारती (Divya Bharti) को लेकर जाने माने निर्देशक पहलाज निहलानी ने एक ऐसा खुलासा किया है कि उनकी कही गई वो बात अब वायरल हो गई है। निहलानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि दिव्या भारती एक बार उनके बेडरूम में घुस गई थीं। वो सीधे उनके कमरे में आईं और उनके सीने पर चढ़ कर बैठ गई। बगल में उनकी पत्नी सो रही थीं, जो ये दृश्य देख कर घबरा गई और उन्होंने पूछा कि ये लड़की कौन है?
हालांकि निहलानी ने ये बातें कोई शिकायती लहजे में नहीं कही। बल्कि उनका कहना था कि दिव्या उनसे शूटिंग शुरू करने की जिद कर रही थी और ऐसा करना उनके काम के प्रति उनके डेडिकेशन को दिखाता है।

फिल्म शोला और शबनम में ऐसे मिली दिव्या भारती को एंट्री
पहलाज निहलानी ने दिव्या भारती को लेकर फिल्म ‘शोला और शबनम’ बनाया था। उस फिल्म में दिव्या भारती की एंट्री को लेकर निहलानी ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। जो अब Divya Bharti Viral Story बन कर चर्चे में आ गई है। उन्होंने कहा कि म्यूजिक डायरेक्टर जतिन ने ही दिव्या भारती से उन्हें इंट्रोड्यूस करवाया था। जतिन एक बार दिव्या की कुछ तस्वीरें लेकर आए और उन्होंने उन तस्वीरों के आधार पर दिव्या को अपनी फिल्म में कास्ट करने की गुजारिश की। लेकिन निहलानी को तब दिव्या थोड़ी ज्यादा सेहतमंद लग रही थीं।
लिहाजा, उन्होंने जतिन को मना कर दिया और सलाह दी कि वो दिव्या से थोड़ा वजन कम करने के लिए कहें। निहलानी ने बताया कि अगली बार जब जतिन दिव्या की तस्वीरें लेकर आए, तो उन्होंने कह दिया कि दिव्या ‘शोला और शबनम’ में अगले ही दिन से काम कर सकती हैं।
3 बजे रात को पांव में कील चुभा और 6 बजे सुबह वो ‘डांस’ के लिए रेडी थी
उन्होंने दिव्या भारती को काम के मामले में एक जुनूनी लड़की बताया। निहलानी का इंटरव्यू अब Divya Bharti News की सूरत में सबके सामने है। उन्होंने कहा कि दिव्या अपने प्रोफेशन को लेकर इतनी समर्पित थीं कि उन्हें अपना भी ख्याल नहीं रहता था। एक बार सेट में उनके पांव में रात 3 बजे एक कील चुभ गई। आप समझ सकते हैं कि हालत कैसी हुई होगी। लेकिन इसके बावजूद वो सुबह 6 बजे तय समय पर गाने की शूटिंग के लिए तैयार खड़ी थी। हालांकि तब उन्होंने शूटिंग कैंसल कर दिव्या को जाने के लिए कहा था।
दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ दी। उनका फिल्मी करियर भी बेहद छोटा रहा। लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते हैं। दिव्या की शादी साजिद नाडियादवाला से हुई थी। वो पांचवीं मंजिल वाले फ्लैट से नीचे गिरीं, जिससे उनकी जान चली गई। जांच में इस वाकये को हादसा करार दिया गया था।
