Disha Patani latest news: 12 सितंबर की सुबह फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर बरेली में फायरिंग करने वाले दो शूटरों में से एक रविन्द्र की जरूरत से ज्यादा हेकड़ी उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। रविन्द्र और अरुण जब दिशा के घर फायरिंग के लिए बाइक से पहुंचे तो, अरुण ने तो हेलमेट पहन रखी थी, लेकिन रविन्द्र का चेहरा हुआ खुला हुआ था। मानों उसे खुद के पहचान लिए जाने का कोई खतरा न हो। और उसकी यही हेकड़ी उसके और उसके साथी शूटर अरुण के लिए जानलेवा साबित हुई।
रविन्द्र की हेकड़ी ले डूबी फायरिंग करने वाले दोनों शूटर्स को
रविन्द्र ने बिना चेहरे पर कपड़ा बांधे या फिर हेलमेट लगाए ही फायरिंग करने का फैसला कर लिया। असल में ऐसा कर वो जुर्म की दुनिया में अपना बड़ा नाम पैदा करना चाहता था। सोचा था खौफ रहेगा तो सिक्का चलेगा। लेकिन यही सोच उल्टी पड़ गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को आसानी से पहचान लिया।
सीसीटीवी फुटेज से आसान हो गई दोनों शूटर्स की तलाश
दोनों शूटआउट के बाद जहां भी गए, उन्होंने हर जगह नकद भुगतान किया, ताकि पुलिस की जांच में कोई सुराग नहीं मिले। लेकिन बिना हेलमेट के जाना बेवकूफी साबित हुई। पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे दोनों को पहचान कर उन्हें ट्रैक करना शुरू किया और आखिरकार गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी के पास दोनों घेर लिए गए। और यहीं दोनों पुलिस की गोलियों का शिकार बन गए। दोनों ने कथित तौर पर पुलिस वालों पर ही फायरिंग कर दी थी।
एनकाउंटर के दो फरार शूटर को सांसें अटक गई
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस केस में नकुल और विजय नाम के दो और शूटर्स की तलाश चल रही है। जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है। कहने की जरूरत नहीं है कि इस एनकाउंटर के बाद अब दोनों की हवा खराब हो चुकी है।
दिशा की बहन खुशबू से खफा हैं कई गैंगस्टर
दिशा पाटनी के घर इन शूटर ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के इशारे पर गोली चलाई थी। इनका कहना था कि दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर सनातन धर्म का अपमान किया है। खुशबू ने एक वीडियो बना कर अनिरुद्धाचार्य के बयान पर टीका टिपण्णी की थी।
