Disha Patani house shootout: फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुए शूटआउट की वारदात में शामिल दोनों शूटर्स को यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी के पास इनकी लोकेशन मिलने के बाद यूपी एसटीएफ ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन शूटर्स ने कथित तौर पर पुलिस पर ही फायरिंग कर दी और पुलिस ने दोनों को ढेर कर दिया।
अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद को लेकर मचा बवाल
दोनों ने 12 सितंबर की सुबह बरेली में दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया में इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। दोनों ने कहा था कि दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने जिस तरह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद के खिलाफ टिप्पणी की, ये उसका बदला है।

योगी ने कहा था, “शूटर्स को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे”
इस शूटआउट के बाद सीएम योगी ने कहा था कि वो शूटर्स को पताल से भी ढूंढ निकालेंगे और उनके किए की सजा दिलवाएंगे और अब ये एनकाउंटर की घटना हो गई। एनकाउंटर में मारे गए शूटर्स की पहचान रविन्द्र और अरुण के तौर पर हुई है। यूपी पुलिस के इस ऑपरेशन को अंजाम देने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की भी अहम भूमिका रही।
