
Digvesh Rathi का नोटबुक सेलिब्रेशन चलता रहेगा.
Digvesh Rathi – लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी जितना अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे, उतना ही वो अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर भी चर्चे में रहे। राठी ने अलग-अलग बैटर्स को आउट करने के बाद नायाब नोटबुक स्टाइल में उसे सेलिब्रेट किया था, लेकिन बीसीसीआई को वो बात नागवार गुजरी और राठी पर दो-दो बार भारी भरकम जुर्माना लगाया गया। लेकिन अब बीसीसीआई ने महसूस किया है कि ये शायद थोड़ा ज्यादा ही हो गया। इसलिए अब बीसीसीआई ने सेलिब्रेशन के नियमों पर थोड़ी ढील देने का फैसला किया है। (Digvesh Rathi)
Digvesh Rathi – अब मिल गई पर्ची फाड़ सेलिब्रेशन की छूट
टीवी 9 भारतवर्ष ने इस सिलसिले में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया है कि बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब राठी खुल कर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन कर सकेंगे। अब सवाल ये है कि आखिर बीसीसीआई का ऐसा हृदय परिवर्तन क्यों हुआ? तो जवाब है कि सोशल मीडिया पर अनगिनत क्रिकेट फैंस ने दिग्वेश राठी के साथ की गई सख्ती को लेकर बीसीसीआई की आलोचना की थी। ऐसे में बीसीसीआई ने महसूस किया कि उसे जनभावनाओं का ख्याल रखना चाहिए।
Digvesh Rathi – नोटबुक सेलिब्रेशन चलता रहेगा, मगर दायरे में
अब बीसीसीआई ने आईपीएल के अंपायर्स से कहा है कि वो खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन को लेकर अपना रवैया थोड़ा बड़े दिल वाला रखें। यानी उदारता दिखाएं। दिग्वेश राठी ने पहली बार जब पंजाब किंग्स के बैटर प्रियांश आर्या का विकेट लिया था, तो नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। जिसे आपत्तिजनक माना गया और उन पर मैच फीस का 25 परसेंट फाइन लगाया गया। यानी करीब पौने 4 लाख रुपये। हालांकि तब वो आर्या के बिल्कुल करीब चले गए थे।
दिग्वेश राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखें-
https://x.com/academy_dinda/status/
दिग्वेश राठी पर न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/digvesh-singh-fined/
इसके बावजूद अगले मैच में राठी नहीं रुके और उन्होंने दोबारा विकेट लेने पर वही सेलिब्रेशन किया। तब उन पर 50 परसेंट का फाइन लगाया गया। यानी करीब साढ़े 5 लाख रुपये। हार कर राठी ने विकेट लेने पर फिर से सेलिब्रेशन किया, लेकिन इस बार वो हाथ पर नोटबुक लिखने वाला स्टाइल करने की जगह जमीन पर कुछ लिखने की एक्टिंग करने लगे। हालांकि तब उन्हें बख्श दिया गया। क्योंकि तब तक बीसीसीआई अंपायरों से दरियादिली दिखाने को कह चुकी थी। ऐसे में अब ये समझा जा सकता है कि दिग्वेश राठी आने वाले मैचों में खुल कर नोटबुक सेलिब्रेशन कर सकेंगे।
Vaibhav Suryavanshi IPL : पहले ही मैच में किया जबरदस्त धूम-धड़ाका.. आउट होने पर रो पड़ा मासूम वैभव..