
Dhoni Retirement. जब माता-पिता धोनी का मैच देखने पहुंचे, तो कयासबाजी को हवा मिली.
Dhoni Retirement – भारत के सबसे कामयाब कैप्टेन रहे महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। धोनी ने नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट तो कब का ले लिया है, लेकिन वो लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में कई लोगों को लगता है कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए, जबकि ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो उन्हें अभी लंबे समय तक आईपीएल में खेलता हुआ देखना चाहते हैं। इसी कयासबाजी के बीच जब शनिवार को धोनी के माता-पिता उनका मैच देखने ग्राउंड में पहुंचे, तो धोनी के रिटायरमेंट की बातों को और हवा मिल गई। (Dhoni Retirement)
Dhoni Retirement – धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग की बातें जाननी चाहिए
लेकिन मीडिया से बात करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर जो बात कह दी, वो कई लोगों की आंखें खोल देंगी। पत्रकारों ने जब फ्लेमिंग से धोनी के आईपीएल से रिटायर होने को लेकर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि उन्हें अभी धोनी के साथ काम करने में काफी मजा आ रहा है। धोनी के पास अभी क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है। वो अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में उनके रिटायरमेंट को लेकर अभी कोई बात नहीं है। इसे लेकर आप लोग (पत्रकार) ही सवाल पूछते रहते हैं।
धोनी को लेकर एक दिलचस्प सोशल मीडिया मीम देखें-
https://x.com/Duk3Nukem_/status/
जब पंत ने दिग्वेश से कहा- बहुत बढ़िया करा आज..
https://newschronicles.in/rishabh-pant-and-digvesh-singh/
Dhoni Retirement – फ्रेंचाइजी ने कहा है कि जब तक चाहें खेलें धोनी
इससे पहले धोनी ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि अभी वो अपनी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। जब तक उन्हें ठीक महसूस होगा, वो अभी आईपीएल खेलते रहेंगे। इस इंटरव्यू में उन्होंने ये साफ किया था कि सीएसके के मैनेजमेंट ने भी उन्हें इस बात के लिए निश्चिंत रहने को कहा है और ये छूट दी है कि वो जब तक चाहें आईपीएल खेल सकते हैं। यानी ये उनके ऊपर है कि वो कब तक खेलेंगे और कब तक नहीं। ऐसे में धोनी के रिटायमेंट का कयास लगाने वालों को अभी कुछ साल और इंतजार करना पड़ सकता है।
Digvesh Singh Fined : दिग्वेश सिंह ने फिर फाड़ ली अपनी ही पर्ची.. इस बार लगा 3.75 लाख का जुर्माना..