Dhaula kuan road accident: किसी अपने का जिंदगी से हमेशा हमेशा के लिए दूर चला जाना वो दर्द होता है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। ऐसे में अगर किसी की जान किसी दूसरे आदमी की लापरवाही या गलतियों की वजह से चली जाए तो तकलीफ और बड़ी हो जाती है।
दिल्ली के धौलाकुआं में हुए सड़क हादसे में मारे गए वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर का दर्द कुछ ऐसा ही है।
नवजोत की पत्नी की तकलीफ देख रो पड़ा हर कोई
इस हादसे के बाद संदीप कौर खुद बुरी तरह से जख्मी हुई हैं। स्ट्रेचर पर हैं। लेकिन इसी हाल में उन्हें अपने पति नवजोत सिंह को आखिरी विदाई देनी पड़ी। स्ट्रेचर पर लेटी संदीप ने जब रोते हुए आखिर बार अपने पति का चेहरा देखने और उन्हें छूने की कोशिश की तो वहां मौजूद कर शख्स रो पड़ा।
नवजोत को दूर के अस्पताल में ले जाने का फैसला साबित हुआ घातक?
संदीप और नवजोत सिंह के पूरे परिवार की जुबान पर बस यही सवाल है कि आखिर हादसे के बाद एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार महिला गगनदीप उन्हें 19 किमी दूर एक छोटे से अस्पताल में लेकर क्यों गई? जबकि पास के अस्पताल में लेकर जाती तो शायद नवजोत की जान बच जाती। नवजोत और संदीप शनिवार को जब गुरुद्वारा बंगला साहिब से दर्शन कर लौट रहे थे, तब एक तेज रफ्तार BMW ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जो नवजोत के लिए जानलेवा साबित हुई।
उधर टीवी9 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएमडब्ल्यू चलाने वाली महिला ने कोर्ट से जमानत मांगते हुए ये कहा है कि वो हादसे के बाद काफी घबरा गई थी। उसकी जमानत की अर्जी पर फिलहाल कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवान दाखिल करने को कहा है।
