
'देवा' पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई
Deva movie review – शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा फिल्म को लेकर जितना शोर था, उसके मुकाबले फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। एजेंसीज की मानें तो इस फिल्म ने अपने रिलीज होने के बाद पहले दिन यानी शुक्रवार को को 3.22 करोड़ रुपये कमाए। जो इस फिल्म को लेकर बांधे गए समां के मुकाबले कोई खास बड़ा कलेक्शन नहीं है।
Shaid Kapoor की पिछले फिल्मों से पीछे
रौशन एंड्र्यू की ये पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी, जिसके जरिए उन्होंने लोगों के बीच एक्शन ड्रामे का कॉकटेल परोसने की कोशिश की थी। लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख कर ऐसा नहीं लगता कि ये फिल्म आने वाले दिनों में भी कोई खास कमाल दिखा पाएगी। ( Deva movie review) अगर शाहिद कपूर की पिछली फिल्म –तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया– से देवा की तुलना की जाए, तो उसकी पहले दिन की कमाई के मुकाबले देवा दूर-दूर तक कहीं नहीं टिकता। –तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया– ने पहले दिन 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि देवा की कमाई 3.22 से आगे नहीं बढ़ पाई। यानी आधे से भी कम में अटक गई। जबकि शाहिद कपूर की एक और फिल्म कबीर सिंह ने पहले दिन धमाल ही मचा दिया था और 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
Shaid Kapoor ने इंस्टा से की दिल छूने की कोशिश
हालांकि देवा के रिलीज से पहले शाहिद कपूर ने माहौल बनाने की भरपूर कोशिश की थी। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि देवा एक साल के खून पसीने की मेहनत का नतीजा है। मेरी आत्मा, मेरा काम, मेरे अंदर का बचपन सबकुछ देवा में है। हालांकि कलेक्शन देख कर लगता है कि शाहिद की ये भावुक अपील भी ज्यादा काम न आई।
आलोचकों को कहानी में नयापन नहीं लगा
देवा की स्टोरी अगर एक लाइन में समझें तो ये एक ऐसे सिरफिरे पुलिस वाले की कहानी है, जिसे बात-बात में गोलियां चलाने से कोई गुरेज नहीं और जो महिलाओं को इस्तेमाल की चीज समझता है। वो अपने एक मर चुके दोस्त के लिए बदला लेने की कोशिश करता है, लेकिन आखिरकार खुद ही अपनी याददाश्त खो बैठता है। क्रिटिक्स का कहना है कि कहानी में कोई बहुत ज्यादा नयापन न होने के बावजूद इस फिल्म में पोटेंशियल है। यानी बात मिली-जुली ही लगती है। एक सुपरहिट या सुपर फ्लॉप जैसी कोई बात नहीं।
Akshay Kumar sky force – अक्की ने आते ही बांधा समां, पहले ही दिन बंपर कमाई, जाने पूरा लेखा-जोखा